झाबुआ शहर एवं आसपास गांव के 15000 परिवारों को बांटे जाएंगे आमंत्रण पत्र सर्व समाज की मातृशक्तियों एवं नन्हे बच्चों ने किया आमंत्रण पत्र का विमोचन
1 min readहिंदू सम्मेलन की तैयारिया
झाबुआ–सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वाधान में सर्व हिंदू समाज को एक जाजम पर लाने की मंशा से आयोजित किये जा रहे 7 नवंबर के विशाल हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र का विमोचन 28 अक्टूबर को स्थानीय राजवाड़ा चौक पर सर्व समाज की मातृ शक्तियों एवं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा किया गया
इस अवसर पर विमोचन के लिए अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल के स्टाफ जन एवं झाबुआ शहर की सर्व समाज की मातृशक्तिया बड़ी संख्या में बच्चों के साथ उपस्थित थी आमंत्रण पत्र बांटने के लिए विशेष योजना तैयार कर ली गई है
जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ महिला इकाई की जिलाअध्यक्ष श्रीमती शीतल जादौन एवं चंचला सोनी ने बताया कि 7 नवंबर को आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारिया शुरू हो चुकी है इस कड़ी में 28 अक्टूबर को सर्व समाज की महिलाओं ने बच्चों के साथ मिलकर आमंत्रण पत्र का विमोचन किया यह आमंत्रण पत्र शहर एवं आसपास के ग्रामीण जनों को बड़ी संख्या में बांटे जाएंगे
*15000 परिवारों में बांटे जाएंगे आमंत्रण पत्र*
सामाजिक महासंघ महिला इकाई की अनीता जाखड़ एवं हरिप्रिया निगम ने बताया कि आमंत्रण पत्र के वितरण के लिए विशेष योजना तैयार कर ली गई है जिसके लिए पिछले दिनों हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि झाबुआ शहर के सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों के माध्यम से झाबुआ शहर में आमंत्रण पत्र का वितरण किया जाएगा इसके लिए आशीष चतुर्वेदी एवं बंटू भदोरिया प्रभारी बनाए गए हैं वहीं झाबुआ के आसपास के गांवो के ग्रामीण जनों को कार्यक्रम का न्योता देने के लिए एवं उन्हें सम्मान पूर्वक हिंदू सम्मेलन में बुलाने के लिए उदय बिलवाल एवं कांजी भूरिया को प्रभारी बनाया गया है इन दोनों के निर्देशन में आमंत्रण पत्र का वितरण भी किया जाएगा
*प्रचार रथ के माध्यम से भी किया दिया जाएगा न्योता*
सामाजिक सामाजिक महासंघ झाबुआ की सलोनी सोनगरा एवं चेतना चौहान ने बताया कि आगामी 4 नवंबर से 7 नवंबर तक झाबुआ के आसपास के गांव में प्रचार रथ के माध्यम से सभी को हिंदू सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया जाएगा इसके लिए बाकायदा प्रचार रथ बनाया जा रहा है जिस पर होर्डिंग बैनर पोस्टर एवं भगवा ध्वज लगाया जाएगा उदय बिलवाल एवं कांजी भूरिया के निर्देशन में गांव-गांव में आमंत्रण पत्र का वितरण भी होगा एवं रथ के माध्यम से ग्रामीणों को आने का न्योता भी दिया जाएगा
*संध्या फेरी निकली जाएगी, शोभा यात्रा पर किया जा रहा है विचार*
सामाजिक महासंघ महिला इकाई की भारती राठौर एवं नीतू सिकरवार ने बताया कि दिनांक 4 नवंबर से झाबुआ शहर में संध्या फेरी भी निकल जाएगी इसके लिए आशीष चतुर्वेदी,प्रमोद सोनी एवं विनय वर्मा को प्रभारी बनाया गया है 4 नवंबर को रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए न्योता देने के साथ-साथ संध्या फेरी के माध्यम से भजन का सिलसिला शहर के विभिन्न मार्गो में चलाया जाएगा इस संध्या फेरी में झाबुआ यूथ एवं अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे आशीष चतुर्वेदी एवं विनय वर्मा ने बताया कि 7 नवंबर को हिंदू सम्मेलन के अवसर पर शोभा यात्रा निकालने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है यदि समाज जनों एवं युवाओं की सहमति बनती है तो शोभायात्रा भी निकल जाएगी जिसका पूरा स्वरूप बैठक में तय किया जाएगा
आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम का संचालन गोपाल नीमा द्वारा किया गया
*यह रहे उपस्थित*
28 अक्टूबर को स्थानीय राजवाड़ा चौक पर विशाल हिंदू सम्मेलन के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया जिसमें सर्व समाज की मातृशक्ति लक्ष्मी चौहान अनीता पवार ज्योति त्रिवेदी के अलावा अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल की नीतू जैन शारदा कुमावत रिचा देरा श्री राखी भावसार सोनू सोनी स्वाति राठौर नम्रता मिश्रा भारती सतोगिया मिताली त्रिवेदी कसक बैरागी नेहा मेडा सुचिता राठौर सहित बड़ी संख्या में महिला एवं बच्चे उपस्थित थे सामाजिक महासंघ झाबुआ के अजय रामावत जितेंद्र शाह नीरज सिंह राठौर राधेश्याम पटेल विजय जायसवाल विकास कुमार भगत जयंत सिंह चौहान का विशेष योगदान इस अवसर पर रहा
🙏🙏🙏🙏🙏