मुस्लिम पंचायत एहले सुन्नत वल जमात जिला-झाबुआ अंजुमन द्वारा झाबुआ सदर का चुनाव ऐलान व शर्ते
1 min read–
झाबुआ जिले की जामा मस्जिद व मुस्लिम समाज का अध्यक्ष चुनाव सदर से मुराद ऐसे शख्स से है जो मुस्लिम पंचायत अहले सुनतवल जमाअत शहर झाबुआ के आम व खास लोगों द्वारा सर्व सहमति से या चुनाव मतदान से निर्वाचित हो। जो निम्नानुसार काबिलियत रखता हो। उस शख्त को ही सदर बनने के काबिल माना जायेगा।
1-बा शरा और नमाजी हो।
2-सुत्रीयत पर अकीदा रखता हो।
3-अहले बेत और उनके खानदान से मोहब्बत करने वाला हो।
4-झाबुआ में रहने वाला हो मदरसे आटा रसीद का नियमित भुगतान करता हो। जामा मस्जिद और नूरी नगर वाली मस्जिद से जुडा हो।
5-किसी सियासी पार्टी से जुडा न हो यानि किसी पार्टी का पदाधिकारी या निर्वाचित सदस्य न हो।
6-मुस्लिम पंचायत की कोई रकम बाकि न हो अर्थात वह डिफाल्टर न हो।
7-कोई भी पुलिस प्रकरण न हो।
8-दीनी व दुनियावी प्रशानिक जानकारी रखता हो।
9-सदर उम्मिदवार को रु1100 रु०एक हजार एक सो जमा कराना होगा फार्म लेते समय यह रकम वापस नहीं होगी। इन्ही रूपयों से चुनावी खर्च किये जायेगें।
10-फार्म के साथ दो बा शरा लोगों की तस्दीक जरूरी होगी।
11-बोंटिग के लिये 31 अक्टुम्बर 24 को 18 साल का होना अनिवार्य है तथा आधार कार्ड
चुनाव की तारीखों की घोषणा व शर्तेः-
1-18 अक्टुम्बर 2024 को चुनाव की तारीख की घोषणा।
2- सदर उम्मिदवार को 19 अक्टुम्बर 2024 से 21 अक्टुम्बर 2024 तक फार्म लेना होगा।
3
– सदर उम्मिदवार को 22 अक्टूम्बर 2024 से 23 अक्टुम्बर 2024 तक फार्म वापस जमा करना होगा।
4- सदर उम्मिदवार फार्म वापसी की तारीख 24 अक्टुम्बर 2024 समय 2.00 बोपहर तक रहेगी।
5- सदर उम्मिदवार की घोषणा 25 अक्टूम्बर 2024 को की जावेगी।
6-31 अक्टुम्बर 2024 को चुनाव बीटिंग का समय प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक एवं 02बजे से 05 बजे तक रहेगा।
7- चुनाव वॉटिंग का स्थान जमात खाने पर रहेगा
एमओ-6265386442
जिला मंजुमन झाबुजा