MP45 NEWS

Latest News in Hindi

डाॅ विक्रांत भूरिया विधायक झाबुआ द्वारा जनपद पंचायत झाबुआ में विधायक निधि से 71 लाख से अधिक के कार्य स्वीकृती प्रदान की।

1 min read

झाबुआ 8 नवम्बर डाॅ विक्रांत भूरिया विधायक झाबुआ द्वारा जनपद पंचायत झाबुआ में विधायक निधि से राशि रू. 71 लाख से अधिक के कार्य स्वीकृती प्रदान की गई है डाॅ भूरिया ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाये जावेगें वर्तमान में विधायक निधि से लगभग 25 निर्माण कार्यो की विधायक निधि से झाबुआ जनपद पंचायत अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है । जिसके अन्तर्गत सी सी रोड, पुलीया, विघुतिकरण के कार्य के साथ पेयजल हेतु टेंकर प्रदान किये जावेगें, विधायक भूरिया आश्वासन दिया है कि जिन ग्राम पंचायतों में वर्तमान में कार्य नहीं दिये गये है उन्हे आगामी समय में कार्य हेतु राशि प्रदान की जावेगी चूकि विधायक निधि समित है सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ देना संभव नहीं है ।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने बताया कि झाबुआ विधानसभा अन्तर्गत जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायतों में विधायक डाॅ भूरिया द्वारा विकास कार्यो की सौगात देते हुए ग्राम पंचायत बावडीबडी, आमलीफलिया, गोलाछोटी, चारोलीपाडा, छोटीढेकल, मसूरिया,आमलीपठार,परवट में पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने हेतु अनुशंसा की गई साथ ही ग्राम पंचायत मिण्डल, बामनसेमलिया, मोहनपुरा,नवापाडा भण्डारीया,देवझरीपण्दा में सी सी रोड की स्वीकृति प्रदान करने हेतु अनुशंसा की गई साथ ही ग्राम पंचायत सजवानीछोटी, बलवन, पिपलीईसगढ, पिपलीया पारारोड,फुलधावडी कुशलपुरा पानकी,में विघुतिकरण के कार्य तथा पेयजल हेतु हडमतिया गडाडी, गेहलरछोटी के काचला तथा कुण्डला में पेयजल हेतु टेंकर प्रदाय करने की अनुशंसा कर कलेक्टर झाबुआ को राशि जारी करने हेतु पत्र जारी किये गये है।
उक्त कार्य जारी होने से एक ओर लोगों को आवागमन की समस्या से मुक्ति मिलेगी वही विघुतिकरण के कार्यो से सिंचाई सुविधा बढेगी साथ ही बिजली के वाल्टेज आदि की समस्या से निजात मिलेगी वहीं पेयजल हेतु टेंकरों से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या हल होगी साथ शादी विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यो में सुविधा होगी। उक्त इतनी बडी संख्या में निर्माण कार्यो की स्वीकृति से जनपद उपाध्यक्ष शीला भूरिया पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया,कांग्रेस नेता हेमचन्द्र डामोर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुडिया,मानसिंह मेडा,आशिष भूरिया, जनपद पंचायत सदस्य कैलाश, मानू तथा,खूनाभाई कालाखुंट सरंपच टीटू,बावडीबडी, भाउ आमलीफलिया, रेमली अमलियार गोलाछोटी कालू चारोलीपाडा, गुलाब नवापाडा भण्डारीया,राकेश मसूरिया, भूरजी अमलियार सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा विधायक डाॅ भूरिया का आभार माना तथा हर्ष व्यक्त किया ।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *