सीताफल बेचने वाले ग्रामीण से अवैध वसूली करने पर झाबुआ नगर पालिका ने कराई एफआईआर दर्ज
1 min readझाबुआ बीते कुछ दिनों पहले झाबुआ नगर पालिका क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा सुबह में जल्दी आकर मौसमी फल सीताफल की बिक्री करने हेतु अपने अपने क्षेत्र से सीताफल की बड़ी मात्रा में टोकरो में सीताफल लेकर बाजारों में लाकर विक्रय करते हैं जिसमें कुछ लोगों द्वारा सीताफल बेचने वालों से सीताफल शुल्क टैक्स के रूप में लिया जा रहा था जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश सिंगार एवं इन वसूली करने वालों का वीडियो वायरल हुआ जिसमें आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वसूली करने वाले से किस बात का टैक्स लिया जा रहा है पूछने पर संतोष पूर्वक जवाब नहीं देने पर आम आदमी पार्टी ने अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर अवैध रूप से वसूली करने वाले के संबंधित के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई थी जिस पर नगर पालिका परिषद झाबुआ के राजस्व शाखा के प्रेम सिंह वसुनिया पिता जय राम वसुनिया ने दो दिनों तक लगातार थाना कोतवाली पर एफआईआर दर्ज करने गए थे लेकिन किसी कारण वंश पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी लेकिन आज 30 अक्टूबर को फिर नगर पालिका परिषद के कर्मचारी द्वारा थाना कोतवाली FIR दर्ज को लेकर गए थे जिस पर थाना कोतवाली ने नगर पालिका के प्रतिवेदन पर FIR दर्ज कर ली है। जिसमें धारा 296,351,(3) बी एन एस में संतोष पिता भीकाजी निवासी जिला जेल के पीछे मामला पंजीबद किया गया है।