MP45 NEWS

Latest News in Hindi

विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 04.11.2024 से 09.11.2024 तक प्रदेशव्यापी न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया।

1 min read

झाबुआ प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष महोदय, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 9 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 04.11.2024 से 09.11.2024 तक प्रदेशव्यापी न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया।
उक्त आदेश के आलोक में विधि सक्सेन, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाबुआ के संरक्षण व कुशल मार्गदर्शन में एवं हेमन्त सिंह जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाबुआ के मार्गदर्शन में मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर दिनांक 04.11.2024 से 09.11.2024 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया गया।
न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के समापन दिवस पर प्रथम आयोजन में सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। न्यायिक जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित की गई मैराथन दौड़ में महाविद्यालय, विद्यालयों, खेल अधिकारीगण के माध्यम से संचार माध्यमों के द्वारा अपील की जाकर व समाचार पत्रों के माध्यम से मैराथन में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया।

मैराथन दौड़ की शुरूआत में समस्त प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया और उन्हें जिविसेप्रा के लोगोयुक्त टोपी व टीशर्ट का निःशुल्क प्रदान की गई।
मैराथन दौड़ के शुभारंभ के अवसर पर अध्यक्ष जिविसेप्रा विधि सक्सेना प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष द्वारा कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ल, विशेष न्यायाधीश विवेक सिंह रघुवंशी, राजेन्द्र शर्मा जिला न्यायाधीश, सुभाष सुनहरे जिला न्यायाधीश, हेमन्त सिंह सचिव व जिला न्यायाधीश, गौतम सिंह मरकाम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, वीपीएस चौहान जिला रजिस्ट्रार साक्षी मसीह जेएमएफसी, बलराम मीणा जेएमएफसी, दीपक भण्डारी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया। मैराथन के प्रतिभागियों के लिये मैराथन मार्ग में 6 स्थानों पर पानी, ओ.आर.एस. व ग्लूकोस आदि की व्यवस्था रखी गई थी। पूरी मैराथन यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा में आयोजित की गई। मैराथन के प्रतिभागियों के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति का सामाना करने के लिये सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस वाहन भी उपलब्ध रहा।
मैराथन दौड़ के समापन पर पुरूष वर्ग में प्रथम स्था बंटू परमार, द्वितीय स्थान हरिश गोयल व तृतीय स्थान अनिल सिंगाड़ द्वारा प्राप्त किया गया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान परी निनामा, द्वितीय स्थान सोनू पारगी व तृतीय स्थान कविता मखोडिया द्वारा प्राप्त किया गया। महिला व पुरूष वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को रोटरी क्लब की ओर से क्रमशः रूपये 5000, 3000, 2000 का नगद पारितोषिक रोटरी क्लब के अध्यक्ष इदरीश वोहरा की ओर से प्रदान किये गये।
मैराथन दौड़ में बालकों द्वारा भी भाग लिया गया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान कुलदीप रावत, द्वितीय स्थान महेन्द्र बारिया व तृतीय स्थान अजय वसुनिया द्वारा प्राप्त किया गया। बालक वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रुपए 2100, 1100 व 500 का नगद पारितोषिक जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष की दीपक भण्डारी की ओर से प्रदान किये गये।
जिला झाबुआ में पदस्थ विजय पाल सिंह चौहान ने सम्पूर्ण मैराथन दौड़कर पूर्ण की और दौड़ रहे प्रतिभागियों को प्रोत्साहित भी किया।
मैराथन दौड़ के प्रचार-प्रसार सभी समाचार पत्र, इलेक्ट्रानिक मीडिया व स्थानीय एफ.एम. रेडियो टट्या भील द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। मैराथन के आयोजन में विजय सलाम जिला खेल अधिकारी, अधिवक्ता संघ के सदस्यगण सागर अग्रवाल जिला विधिक सहायता अधिकारी, लीगल ऐड डिफेन्स कॉउंसल सिस्टम के न्याय रक्षक रूपेश शर्मा, विश्वास शाह, शिवम वर्मा सहित, अधिकार मित्र पैरालीगल वालेंटियर्स एम.एल. फूलपगारे, अशोक बलसोरा व अन्य एनजीओ सदस्यगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण व जिविसेप्रा झाबुआ के कर्मचारीगण का सराहनीय योगदान रहा।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का संदेश है कि न्यायोत्सवः का सप्ताह समाप्त हुआ है किन्तु इससे जन-जन के मन में कानूनी साक्षरता के प्रति जो उत्सुक्ता व जागरूकता आई है वह भविष्य में उनके लिये अत्यन्त लाभकारी होगी। यदि कोई पक्षकार कानूनी सहायता पाना चाहे तो नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 पर सम्पर्क कर सकता है।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *