MP45 NEWS

Latest News in Hindi

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का लाभ तत्काल दे – डाॅ विक्रांत भूरिया प्रबंध निदेशक विद्युत वितरण कं.को पत्र लिख कर मांग की गई

1 min read

झाबुआ मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना अन्तर्गत विघुतिकरण अन्तर्गत जिले के किसानों से एक वर्ष पूर्व राशि जमा करवाई गई किन्तु उसके उपरान्त किसानों को कनेक्शन प्रदान नहीं किये गये है आने वाले समय में रबी की फसलें में किसान सिंचाई नहीं कर पाएंगें। किसानों के साथ धोखधडी की गई इसमें भाजपा के पदाधिकारी भी सम्मलित है उनके द्वारा गत विधानसभा निर्वाचन के पूर्व लोगों को भ्रमित कर रूपया जमा करवाया गया।
उक्त आरोप झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया ने लगाया एवं बताया कि गत विधानसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के अनेक ग्रामों से किसानों से 2500-2500 रूपये एक वर्ष पूर्व जमा करवा लिए गए तथा उन्हे बताया कि उन्हे मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना तुम्हे विद्युत ट्रास्फार्मर लगाकर सिंचाई सुविधा प्रदान की जावेगी, इस कार्य में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण आदिवासी किसानों को झुठ बोलकर पूरे के पूरे ग्रामों से रूपया जमा करवा दिया गया राशि अधिक ली एवं रसीद कम की दी गई। डाॅ भूरिया ने बताया कि जनपद पंचायत रानापुर अन्तर्गत ग्राम चुई के ग्रामीणों द्वारा आवेदन के साथ रसीद भी प्रस्तुत कर अवगत कराया गया है कि एक वर्ष पूर्व प्रत्येक किसान से 2500/रू. जमा करवाये गये थे साथ ही कुछ स्थान पर गुप्र बनाकर लिये गये थे किन्तु लगभग एक वर्ष बीत जाने के पश्चात भी किसानों को विद्वुतिकरण का लाभ नहीं मिला है । ऐसे अनेक रानापुर के ग्रामों के किसानों से राशि जमा कराई गई है।
विधायक डाॅ भूरिया ने प्रबंध निदेशक को अपने लिखे पत्र में बताया झाबुआ जिला आदिवासी बहुल जिला है तथा यहां के ग्रामीणजन पूरे वर्ष मजदुरी एवं खेती पर ही निर्भर रहते है, विभाग द्वारा इस तरह गरीब आदिवासी किसानों से राशि लेकर एक वर्ष तक विद्युतिकरण का कार्य नहीं किये जाने से किसान अपने आप को ठगा महसुस कर रहा है। ऐसा अनेक ग्रामों से सामुहिक रूप से राशि ली गई किन्तु आज तक कोई विद्युतिकरण की कार्यवाही नहीं की गई किसानों मे ंवर्तमान में रबी की फसलों में सिंचाई हेतु बिजली की आवश्कता होगी
किसानों के साथ इस तरह की विभाग द्वारा धोखधडी से जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश राकां,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर, आशिष भूरिया, हेमचन्द्र डामोर, शंकरसिंह भूरिया, मानसिंह मेडा हेमेन्द्र बबलू कटारा, शहर अध्यक्ष दिनेश गारी, निहालचन्द्र पडियार, शहर अध्यक्ष दिनेश गाहरी एवं प्रकाश रूपाखेडा, रकसिंह ढोल्यावड,देवलसिंह परमार कंजावानी,कमलेश चैहान खडकुई,विजय शाह आदि नेभी विघुत वितरण कम्पनी से मांग की है कि तत्काल मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का लाभ किसानों प्रदान करें अन्यथा जिला कांग्रेस नेतृत्व में आन्दोलन किया जावेगा जिसक जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं विघुत विभाग की रहेगी।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *