MP45 NEWS

Latest News in Hindi

पुलिस चौकी सारंगी थाना पेटलावद क्षेत्र में झाबुआ पुलिस द्वारा ग्राम/नगर रक्षा समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया

1 min read

झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल की पहल पर जिले के विभिन्न स्थानों पर ग्राम/नगर सुरक्षा समिति सम्मेलनो का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज पुलिस चौकी सारंगी थाना पेटलावद क्षेत्र में ग्राम/ नगर सुरक्षा समिति के सम्मेलन का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लोगो को संबोधित करते हुए आसपास हो रही अवैध गतिविधियों और संदिग्ध लोगो की की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की बात कही।
साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह अपने बच्चों को कम से कम 12वीं कक्षा तक अवश्य पढ़ाए और कम उम्र में अपने बच्चों की शादी न करे एवं उन्हें मजदूरी हेतु बाहर न भेजे एवं अपनी बेटी की शादी 18 वर्ष से पहले ना करे।
साथ ही उन्होंने जिले में प्रचलित भांजगडी प्रथा के दुष्प्रभावों को बताते हुए इसे त्यागने सलाह दी एवं बढ़ते साइबर अपराध के बारे में लोगो को जागरूक किया एवं बताया कि साइबर क्राइम से बचने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय जागरूकता ही है इसलिए हमे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर आदि का उपयोग करते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है, किसी भी अनजान व्यक्ति के विश्वास में न आए व अपनी गोपनीय जानकारी जैसे एटीएम के पासवर्ड, पिन, otp इत्यादि किसी के साथ शेयर न करे और टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि पर लाभ कमाने के लालच में किसी को पैसे न भेजे।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि ग्राम नगर रक्षा समिति का सदस्य बनने के इच्छुक व्यक्ति अपने थाना प्रभारी से संपर्क कर ग्राम/ नगर रक्षा समिति का सदस्य बन सकते हैं, इसके लिए आवश्यक है कि उस व्यक्ति का कोई आपराधिक रिकॉर्ड ना हो साथ ही वह 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग का हो तो वह अपने थाना प्रभारी की अनुशंसा पर ग्राम नगर रक्षा समिति का सदस्य बन सकता है। ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के कर्तव्यों के बारे में बताया गया की जो व्यक्ति ग्राम रक्षा समिति का सदस्य है, वह गांवों की असमानताओं को दूर करने हेतु कार्य करेगा एवं नशा मुक्ति, महिला अत्याचार, सूदखोरी छेड़खानी, एवं अन्य गंभीर अपराध व महिला संबंधी अपराधों के बारे में पुलिस थाने या डायल 100 को सूचना देगा।
कार्यक्रम में “रक्षा सखी” द्वारा महिला सुरक्षा, सायबर अपराधों से बचने के उपाय बताये गये।
कार्यक्रम में आध्यात्मिक सामाजिक पुनरुत्थान हेतु भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया एवं ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को लाढ़ी, टोपी, व्हिसल आदि आदि सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम में प्रभुत्वजनों को सम्मानित किया गया व आमजन से अपील कि वह अपने आसपास के मुख्य मार्गो, धार्मिक स्थान, गली मोहल्लों आदि में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाए।
कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे द्वारा भी लोगो से समाज में व्याप्त कुरुतियो जैसे दहेज दापा, भांजगड़ी, नशाखोरी को त्यागने व वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की समझाइश दी।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वक्ताओं एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त कर भोजन हेतु आमंत्रित किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर, रक्षित निरी. अखिलेश राय, महिला थाना प्रभारी निरी. शर्मिला चौहान, कालीदेवी थाना प्रभारी निरी. दिनेश शर्मा, पेटलावद थाना प्रभारी निरी. प्रदीप वाल्टर, कल्याणपुरा थाना प्रभारी निरी. निर्भय सिंह भूरिया, रायपुरिया थाना प्रभारी निरी. जयश्री राम बरड़े, चौकी प्रभारी सारंगी उप निरी. बृजेन्द्र छाबरिया, उप निरी. नीलम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *