MP45 NEWS

Latest News in Hindi

केमिकलफेक्ट्री हटाओजीवन बचाओ जलजंगल जमीन बचाओ जलजंगल जमीन बचाओ

1 min read

झाबुआ जिले के मेघनगरमें स्थित ब्लैकलिस्टेडकेमिकल फैक्ट्रीयो झाबुआ जिले के मेघनगर ब्लॉक में केमिकल फेक्ट्रिया जो गुजरात में ब्लैक लिस्टेड करदी उनको मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चंद पेसो के लिए मेघनगर में परमिशन देकर मेघनगर के 10 किलोमीटर के आस पास में जानवरो सहित इंसानों को भी पीने योग्य पानी कुओं या हैंडपंप में पानी दूषित आता है उसी कारण जानवर मर रहे है इंसान मर रहे है।

प्रदूषित पानी गावों में नालो में छोड़ दिया जाता है जिस के कारण आए दिन कोई न कोई जानवर मारा जाता है स्थानीय लोगो को पीने के पानी के लिए भी इस जहरीले पानी को पीने को मजबूर है आज नीलगाय की प्रदूषित पानी पीने से मृत्यु हो गई और वहा आने वाले 10 से 15 सालो में मनुष्य की बड़ी बुरी हालत होने वाली है आने वाली नस्ले बड़ी गंभीर बीमार से गुजरना पड़ेगा।
शासन और प्रशासन को कहना चाहता हु जल्द ही से जल्द कारवाही करें

विजय डामोर जयस

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *