MP45 NEWS

Latest News in Hindi

जीवन कौशल विकास आधारित सक्षम कार्यक्रम का तीन दिवसीय शिक्षकों प्रशिक्षण का समापन

1 min read

झाबुआ शासकीय बुनियादी हाई स्कूल झाबुआ में सक्षम जीवन कौशल विकास कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन आज हुआ । इस अवसर पर विभाग के मास्टर ट्रेनर श्री ईशवर लाल गुर्जर एवं श्री विनीत तिवारी द्वारा गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।

जीवन कौशल कार्यक्रम के तहत झाबुआ विकासखण्ड के माध्यमिक एवं विशिष्ट आवासीय विद्यालयों के शिक्षकों को 21वीं सदी के जीवन कौशल पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यार्थियों में जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से जीवन कौशल का विकास करते हुए जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत गतिविधि आधारित शिक्षा, अनुभवनात्मक शिक्षा, संवाद, समूह कार्य, आपसी सहयोग और परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढालने पर आधारित कौशल के बारे में जानकारी दी गई। जिससे संचार, आत्म जागरूकता और सहानुभूति की अवधारणा को मजबूत बनाया जा सकें । प्रशिक्षण के पहले चरण में विकासखंड झाबुआ के 70 शिक्षकों को 2 बैच में प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण जिला झाबुआ के सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा, सहायक संचालक रवीन्द्र सिसोदिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । प्रशिक्षण में bpm आशुतोष जी एवम् कैलाश का सहयोग प्राप्त हुआ ।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *