अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण वह श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में अपार उत्साह झांतला को दुल्हन की तरह सजाया गया
1 min readझांतला(( श्रवण सेन))निप्र अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण व प्रभु श्री राम की 22 जनवरी को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर सुबह खुशी का माहौल बना हुआ है जिसकी बानगी झांतला सहित छोटे-छोटे गांव वह नजरों टोलों में भी देखने को मिल रही है जान-जान के आराध्य प्रभु श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है गांव के सभी मंदिरों में फूल माला रंग बिरंगी लाइटिंग आदि से सजाया गया है पूरे गांव की साफ सफाई वह नगर में केसरिया ध्वज व बंधनवार वह तोरण द्वार होल्डिंग्स आदि से सजाया गया है मंदिरों पर विशेष पूजा पाठ हवन आदि का भी आयोजन रखा गयामकर संक्रांति से प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा तक मुरलीधर मंदिर पटेल मोहल्ला से विशेष रामधन व नगर में निकाली जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष युवा बालक बालिकाएं ढोल मंजीरा के साथ नाश्ते गेट देखें गए लोग त्रेता युग वह प्रभु श्री रामको जैसे वनवास काट अयोध्या वापस आए ऐसा प्रतीत कर रहे हैं प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन गांव के अलग-अलग मंदिरों पर ग्राम वासियों द्वारा विशेष पूजा पाठ व सामूहिक भोज आदि का आयोजन रखा जाएगा वह 22 जनवरी को एक दिया राम का एक दिया श्याम का और एक दिया मातृभूमि के नाम का जलाया जाएगा ग्राम के पटेल व पूर्व सरपंच ओंकार लाल पटेल ने बतायाकी प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिरों पर विशेष पूजा आरती मां प्रसादी राम धुन भजन आदि के साथ 1990 में झांतला व क्षेत्र से जो कार सेवक अयोध्या गए उनका भी स्वागत व सम्मान ग्राम वासियों द्वारा किया जाएगा
ख्वाजा हुसैन मेवाती