MP45 NEWS

Latest News in Hindi

जिले की बेटियाँ लगातार दूसरी बार पॉवर लिफ्टिंग में बनी युनिवर्सिटी चैंपियन

1 min read

21 जनवरी 2024 को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा इंदौर मे आयोजित सम्भाग स्तरीय पावरलिफ्टिंग मे झाबुआ आदर्श कॉलेज के खिलाडी जो की जय बजरंग व्यायाम शाला मे आयरन गेम्स मे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मेडलिस्ट सुशील वाजपेयी से प्रशिक्षण प्राप्त करते है।
अनुशाषित व्यायाम व नियमित अभ्यास कर जिले की बेटियाँ लगातार दूसरी बार युनिवर्सिटी चैंपियन बन पावर्लिफ्टिंग मे मेडल लाई है। जिले के महाविधालय के इतिहास मे कभी नही हुआ। जय बजरंग व्यायाम शाला के सीनियर खिलाडी व् टीम मैनेजर के रूप मे इंदौर टीम लेकर गए गुलाब सिंह ने बताया की जिले की इन खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडल जीते है । जय बजरंग व्यायाम शाला मे बिना भेद भाव के विभिन्न खेलो मे निशुल्क प्रशिक्षण देकर खिलाडी तेय्यार किये जा रहे है जो लगातार सफल हो रहे है। विभिन्न भार वर्ग मे खिलाडियों ने हिस्सा लिया जिसमे,
52 kg गोल्ड मेडल प्रियंका बारिया
84 jg+ गोल्ड मेडल स्वीटी भूरिया
47kg सिल्वर मेडल उन्नति मकवाना
47 kg ब्रॉन्ज मेडल मीना निनामा
52 kg ब्रॉन्ज मेडल सुनी भाबोर
63 kg ब्रॉन्ज मेडल प्रिशिला भूरिया
वर्षा नायक और सुगना भाबोर ने चौथा स्थान प्राप्त किया |
जय बजरंग व्यामशाला , रोटरी क्लब खेल विभाग, सामाजिक संगठन, एवं विश्वविद्यालय द्वारा खिलाड़ियों को बधाई दी गई। उपरोक्त जानकारी जय बजरंग व्यायामशाला के चंदर सिंह चंदेल एवं राजेश बरिया ने दी।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *