MP45 NEWS

Latest News in Hindi

कैंसर कीमोथेरेपी कार्यक्रम में झाबुआ अव्वल

1 min read

विगत 26 जनवरी से झाबुआ ज़िला चिकित्सालय में कैंसर रोगियों हेतु निःशुल्क कीमोथेरेपी चालू की गई थी।
1 वर्ष में मरिजो ने कार्यक्रम का लाभ लिया ।
18-19-20 जनवरी को उज्जैन में आयोजित कैंसर परीक्षण तथा समीक्षा सत्र में डॉ त्रिपाठी (राज्य कैंसर अधिकारी ) द्वारा झाबुआ में संचालित कार्यक्रम पर प्रसन्नता जतायी गई।

झाबुआ में ज़िला चिकित्सालय में डॉ देवेंद्र भायल द्वारा कैंसर तथा कीमोथेर्पी वार्ड का संचालन किया जा रहा है,
डॉ भायल की देखरेख में एक वर्ष में 106 नये कैंसर मरीजो का परीक्षण तथा उपचार शुरू किया गया ।
1 वर्ष में 102 मरिजो को निःशुल्क कीमोथेरेपी दी गई। 205 मरीज़ इलाज हेतु भरती किए गये । प्रदेश में कैंसर यूनिट में सबसे अधिक कीमोथेरेपी ज़िला चिकित्सालय झाबुआ में दी गई ।

कई मरिजो का पूर्ण उपचार (ऑपरेशन तथा कीमोथेरेपी ) झाबुआ में ही किया गया , जिसमे कई मरीज़ पूरी तरह कैंसर मुक्त भी हुए ।

झाबुआ के आसपास कैंसर इलाज उपलब्ध नहीं था, मरिजो को अहमदाबाद अथवा इंदौर जाकर इलाज करवाना पढ़ता था , झाबुआ में उपलब्ध इलाज का लाभ मिलने मरिजो को बहुत सुविधा हो गई है।

सीएमएचओ डॉ बघेल तथा सिविल सर्जन डॉ मालवीय द्वारा इस उपलब्धि पर हर्ष जताया गया तथा कैंसर विभाग को बधाई दी गई ।

झाबुआ ज़िला चिकित्सालय में कैंसर मरिजो हेतु डॉ देवेंद्र भायल (ज़िला कैंसर व कीमोथेरेपी अधिकारी) द्वारा समय समय पर कैंसर कैम्प का आयोजन भी किया जाता है , इस वर्ष झाबुआ के अलावा तहसील स्तर पर भी केम्प आयोजित करने की तैयारी की गई है।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *