स्वर्गीय फादर हेनरी केटलर की स्मृति में बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
1 min read
प्रथम दिन 14 टिमों ने लिया भाग 7 मैंच खेले गए
झाबुआ। स्वर्गीय फादर हेनरी केटलर की स्मृति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्टॉर क्लब के तत्वाधान में 29 वीं बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानिय मिशन स्कूल खेल मैदान में किया गया। जिसमें कुल 14 टिमों ने हिस्सा लिया प्रथम दिन कुल 7 मैंच हुए जिसमें ईशगढ बी, ईशगढ ए, यूथ क्लब, रानापुर, यूथ बी और मेघनगर की टीमें विजेता रही। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी आशीष भूरिया व पेट्रीक भूरिया रहे। स्टॉर क्लब के मनीष सिंगाडिया व वैभव खराडी ने बताया कि स्वर्गीय फादर हेनरी केटलर की स्मृति में बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। हमारा उददेश्य है कि खेल के प्रति युवाओं की रूची बडे। आधुनिकता के दौर में आज की यूवा पीढी की खेल के प्रति रूचि कम होती जा रही है। ऐसे में हमारे द्वारा यूवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि वो स्वस्थ रहे और अन्यत्र जाकर प्रतियोगिता में भाग ले अपने जिले का नाम रोशन कर सके। इस प्रतियोगिता में मैच रैफरी केरूप् में मनीष सिंगाडिया, आशीष भूरिया, अशोक साक्य, मुकेश भूरिया, रवि मचार, पेट्रिक भूरिया, नयन मचार, सुधीर मंडोडिया आदि थे। निर्णायक के रूप में आशीष सिंगार, विमल भूरिया, शुभम बिलवाल उपस्थित रहे। उक्त जानकारी स्टॉर क्लब सचिव आशीष सिंगार ने दी।
स्वर्गीय फादर हेनरी केटलर की स्मृति में स्टार क्लब द्वारा 29वीं बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन मिशन स्कूल खेल मैदान में किया गया। आयोजन के प्रथम दिन बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में कुल 14 टिमों ने हिस्सा लिया। प्रथम दिन कुल 7 मैच खेले गए।