MP45 NEWS

Latest News in Hindi

दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करना कितना महँगा है? जानिए संस्कृति IAS Coaching सेंटर से

1 min read
IAS Coaching

IAS Coaching

किसी कार्य को शुरू करने की तीन शर्तें होती है। पहली, इससे संबंधित विचार आना; दूसरी, खर्च वहन की क्षमता का होना; तीसरी, कार्य आरम्भ करने की तत्परता। इसी प्रकार यूपीएससी की तैयारी के विचार के बाद प्रश्न उठता है, तैयारी कहाँ से करें। यदि विचार दिल्ली में रहकर तैयारी करने का बन रहा है तो दूसरा प्रश्न सामने आता है कि वहां रहकर तैयारी करना कितना मंहगा है। संस्कृति IAS Coaching सेंटर दिल्ली का एक प्रतिष्ठित UPSC Coaching सेंटर है जो सालों से UPSC के छात्रों के लिए काम कर रहा है। संस्कृति IAS के अनुसार दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी करना मुश्किल नहीं है अगर आप अपने खर्चों को नियंत्रित रूप से मैनेज कर पाते हैं।

IAS Coaching
IAS Coaching

हमारे पत्रकारों ने संस्कृति IAS की टीम से बातचीत करके पता लगाया है की लगभग कितना खर्च उन्हें UPSC की तयारी के लिए करना होगा अगर वे दिल्ली में रहते हैं। आइए इस पर विस्तार से बात करते हैं।

दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी करने पर संस्कृति IAS Coaching सेंटर की राय

घर से बाहर रहकर यूपीएससी की तैयारी में मुख्य दो खर्च होते हैं। पहला, अध्ययन में होने वाला खर्च: दूसरा,रहने-खाने में होने वाला खर्च। यदि इन खर्चों को दिल्ली के परिप्रेक्ष्य में देखें तो-

अध्ययन में होने वाला खर्च-

1. यदि अपनी तैयारी को दिल्ली से पूर्ण करना चाहते हैं तो निस्संदेह आप बेहतर सोच रहे हैं। हालाँकि यह अन्य छोटे शहरों की तुलना में थोड़ा मंहगा है लेकिन यदि सुविधा और वातावरण के लिहाज से देखें तो होने वाला अतिरिक्त खर्च ज्यादा नहीं है।
2. अधिक बेहतर होगा कि आप तैयारी को कम समय में पूर्ण करके सफल हो जाएँ। लगने वाला ज्यादा समय खर्च को बढ़ा देता है। निश्चित तौर पर थोड़े अधिक खर्च में दिल्ली में रहकर आप तैयारी को जल्द पूर्ण कर लेंगे।
3. यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस कोचिंग संस्था से अध्ययन करना चाहते हैं। यहाँ अलग-अलग संस्थाओं की फीस में अंतर है। भले ही थोड़ा खर्च अधिक हो जाए लेकिन विश्वसनीय कोचिंग से ही जुड़ें एवं वहां पढ़ाने वाले अध्यापकों की जानकारी कर लें।
4. ऐसी संस्था से जुड़े जो सम्पूर्ण तैयारी कराती हो। जैसे- सामान्य अध्ययन एवं वैकल्पिक विषय की तैयारी, निबंध लेखन, इंटरव्यू गाइडेंस, टेस्ट सीरीज(प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा), उत्तर लेखन अभ्यास, लाइब्रेरी आदि। जिसके लिए अतिरिक्त भुगतान न करना पड़े। इस प्रकार की दिल्ली में Sanskriti IAS कोचिंग कम खर्च में हिंदी माध्यम से सम्पूर्ण तैयारी कराने वाली सर्वश्रेष्ठ संस्था है, जहाँ आप सीमित खर्च में तैयारी पूर्ण कर लेंगे।

रहने-खाने में होने वाला खर्च-

1. दिल्ली मेट्रोपोलिटन शहर है यहाँ रहने-खाने में खर्च थोड़ा ज्यादा आ जाता है। रहने के लिए यहाँ कोचिंग के नजदीक PG या Room आसानी से मिल जाते हैं। हालाँकि यह कस्बों एवं छोटे शहरों की तुलना में मंहगे होते हैं। लेकिन यदि आप कोचिंग से 1 से 2 किलोमीटर की दूरी पर रूम लेते हैं तो कुछ बचत हो जाती है।
2. PG में रहने के साथ खाने की भी व्यवस्था होती है। एक बार भुगतान में पूरे महीने का रहना-खाना शामिल है।
3. यदि आप रूम लेते हैं और खुद से खाना बनाना चाहते हैं तो खर्च और भी कम हो जाता है।
4. यदि रूममेट के साथ रहने में सहज हैं तो आप शेयरिंग में रूम लेकर रेंट आधा कर सकते हैं।

अन्य शहरों की तुलना में दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करना अंततः फायदे का सौदा है। आज थोड़ा ज्यादा होने वाला खर्च कल मिलने वाले अधिक प्रतिफल की तुलना में कम ही है।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *