न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विधिक सहायता शिविर का हुआ आयोजन
1 min readजज अभिभाषकगण व पक्षकारों ने कराई जाँच दी समझाइश
थांदला। अभिभाषक संघ थांदला के निवेदन पर आज जिला चिकित्सालय झाबुआ की थांदला इकाई द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त अभिभाषक गण, न्यायधीश महोदय, पक्षकारगण और कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष वीरेंद्र बाबेल ने उपस्थित सदस्यों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जिसके लिए अनेक सदस्यों ने आगामी दिनों में होने वालें रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की सहमति दी गई। स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में थांदला बीएमओ डॉ अनिल राठौड़, लेब टेक्नीशियन हेमेंद्र नागर (मुन्ना भाई), ले.टे. दिनेश डामोर, ले.टे. श्यामवीर गुर्जर, ले.टे. अमरसिंग बिलवाल, सहायक शान्तु वसुनिया ने अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान की।
विधिक सहायता शिविर में पक्षकारों को दी समझाइश
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान न्यायालय परिसर में विधिक सहायता शिविर न्यायधीश महोदय सचिन कुमार जाधव एवं सुश्री प्रमिला राय के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें समस्त अभिभाषक गणों ने उपस्थित पक्षकारों को समझाइश देकर लड़ाई झगड़ों को आपसी समन्वय के साथ निपटाने की सलाह दी वही अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व सचेत रह कर समय समय पर रक्त परीक्षण की प्रेरणा दी। इस अवसर पर बार एससी8 के वरिष्ठ अधिवक्ता वेंकटेश्वर राय अरोड़ा, सलीम खान, वर्षा जैन, सलीम कादरी, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र बाबेल, सचिव तुषार भट्ट, कोषाध्यक्ष नीलेश जैन, सह सचिव चुन्नीलाल अमलियार, उपाध्यक्ष मनोज चौहान सहित अभिभाषक व पक्षकार गण उपस्थित थे।