MP45 NEWS

Latest News in Hindi

थाना कल्याणपुरा पुलिस द्वारा 5 दिन में लूट की घटना का खुलासा करते हुए 4 आरोपी गिरफ्तार ,जिसमें आरोपी अरुण र8,000 रु.का इनामी स्थाई वारंटी है

1 min read

दिनांक 23.5. 23 को छोरा छोरी की घाटी जुलवानिया में फरियादी गुल्ला पिता रूप सिंह निवासी खेड़ी को अज्ञात 2 व्यक्ति मोटर साइकिल पल्सर पर सवार होकर आए और फरियादी की मोटरसाइकिल के सामने अड़ा कर उससे एक मोबाइल रियल मी का,एक बैग तथा हाथ में पहना चांदी का कड़ा मारपीट कर छीन लिया था ,

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कल्याणपुरा द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया था ,
प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ अगम जैन द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लूट करने वाले अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए थे ,अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेम लाल कुर्रे एवं एसडीओपी पेटलावद सोनू डावर के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की तलाश थाना प्रभारी कल्याणपुरा अनिल कुमार बामनिया के नेतृत्व में हमराह टीम के की गई ,
काफी मेहनत एवं मशक्कत के बाद दिनांक 28 मई 2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना को आधार बनाकर राकेश पिता कालू चरपोटा निवासी सात बिल्ली को पूछताछ हेतु थाने लाया गया था ,बारीकी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 23 मई 2023 को अरुण उर्फ अंतर पिता मानसिंह डामोर निवासी छोटी गोला एवं दिलीप भूरिया पिता हारू भूरिया निवासी ढेकल छोटी के द्वारा छोरा छोरी की घाटी में लूट की घटना को अंजाम देना तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल छोटा गोला निवासी कमजी पिता दुबलिया सिंगाड की होना बताया, आरोपी राकेश को दिनांक 28 मई 2023 को गिरफ्तार कर घटना में लूटे गए चांदी के कड़े के पैसे जप्त कर, गिरफ्तार किया गया बाद दिनांक 29 मई 23 को आरोपी दिलीप निवासी छोटी ढेकल ,कमजी निवासी छोटी गोला तथा अंतर उर्फ अरुण डामोर निवासी छोटी गोला को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में लूटे गए सामान एक बैग कीमती ₹800, एक मोबाइल रियल मी कीमती ₹14000, तथा चांदी के कड़े को बेचकर मिले पैसे ₹3150 जप्त किए गए हैं , घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर की कीमती डेढ़ लाख रुपए की जप्त की गई है
आरोपी अरुण उर्फ अंतर डामोर एवं दिलीप भूरिया को बा पर्दा रखते हुए चारों आरोपियों को आज दिनांक 29 मई 2023 को बाद मेडिकल पुलिस रिमांड लेने हेतु न्यायालय पेश किया गया है,

प्रकरण में पकड़े गए आरोपीयो का अपराधिक रिकॉर्ड :-

आरोपी अरुण उर्फ अंतर डामोर द्वारा थांदला में 2021 घर में घुसकर चोरी करने के बाद से ही फरार था, जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ द्वारा ₹8,000 का नगद इनाम घोषित है,
अपराध क्रमांक 665/ 22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट थाना राणापुर,
अपराध क्रमांक 101/ 19 धारा 365 ,364 भादवी थाना झाबुआ,
थाना कल्याणपुरा अपराध क्रमांक 286/ 23 धारा 394 भादवी पंजीबद्ध है

आरोपी राकेश चरपोटा पर अपराध क्रमांक 325 /18,
286/2023 पंजीबद्ध है,

आरोपी दिलीप भुरिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 38/ 22 धारा 392 भादवी थाना धोराजी गुजरात,

आरोपी कमजी सिंघाड़ के विरुद्ध थाना राणापुर में अपराध क्रमांक 665 /22 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट, थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 286/23 धारा 394 भादवी पंजीबद्ध है,

लूट के आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय योगदान :-
थाना प्रभारी अनिल बामनिया, सउनि राजेंद्र राजपूत ,हीरालाल गिरवाल ,नरेंद्र परमार ,प्रधान आरक्षक नर्वे सिंह ,आरक्षक चंद्रभान सिंह जाट, रविंद्र बर्डे, राजेंद्र मुवेल, नेहा गणावा, मोहन धारवे, सुरेंद्र बघेल का रहा है, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *