MP45 NEWS

Latest News in Hindi

आजा नचले डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।

1 min read

गोपाल वेलफेयर सोसायटी (रजि.) द्वारा कृष्णा अर्पण धाम गेस्ट हाउस मथुरा रोड़ हाथरस पर आजा नचले डांस प्रतियोगिता कराई गई जिसमे मुख्य अथिति में हाथरस सदर उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार सिंह ने मां सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीपप्रजलित कर व फीता काट कर कार्यक्रम का शुभाराम किया सोसायटी के संस्थापक/ अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा युवा वरिष्ठ समाज सेवी ने मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अंग वस्त्र पहनाकर व सोसायटी का प्रतीत चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, उपजिलाधिकारी महोदय ने कहा की ऐसे ही बच्चें प्रतियोगिताओ में भाग लेते रहें गोपाल वेलफेयर सोसायटी बहुत ही अच्छा काम कर रही है जो बच्चों का शारिरिक विकाश और उनका मनोवल बड़ा राही है उनको आगे उनके मुकाम तक पहुंचा रही गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और आप ऐसे प्रतियोगिताए कराते रहिए उपजिलाधिकार महोदाय ने पण्डित गोपाल शर्मा युवा वरिष्ठ समाज सेवी का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया व इसी क्रम में अनिल लंबरदार,विवेक कौशिक संतोष दीक्षित, पण्डित गिधारी मिश्र, दिनेश सेकसरिया, डा. उपेन्द्र झा सभी सदस्यों पीताम्बर वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया, हाथरस के काफी स्कूल के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया यह प्रतियोगिता दो केटेगिरी में कराई गई जूनियर व सीनियर जजमेंट शशि ठाकुर ने किया , सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष ने शशि ठाकुर को अंग वस्त्र पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जूनियर में , प्रथम स्थान , पूनम, द्वितीय गुनगुन, तृतीय स्थान पर कनक, सिनियर केटेगिरी में प्रथम स्थान त्रतीक्षा, द्वितीय स्थान खुशी कुमारी, तृतीय स्थान पर सुमानिया रही, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उरोज ,द्वितीय डौली ,तृतीय स्थान पर शिवानी, रही, सभी बच्चों को मेडल, ट्राफी, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना क और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया , संचालन डा. उपेन्द्र झा ने किया , पवन पण्डित, दीपक,

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *