मध्यप्रदेश में भारी बहुमत के साथ बनेगी कांग्रेस की सरकार, मोर्चा संगठनों की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
1 min readभ्रष्ट और नाकारा शिवराज सरकार के विरुद्ध आंदोलनों और प्रदर्शनों की धार और होगी तेज
मध्यप्रदेश को इस लंबे जंगलराज से मुक्त कराने के लिए एक एक कार्यकर्ता को देना होगा अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान : शोभा ओझा
झाबुआ :मध्यप्रदेश कांग्रेस के मोर्चा संगठनों की प्रभारी शोभा ओझा ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में सभी मोर्चा संगठनों के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, भ्रष्ट और नाकारा शिवराज सरकार के विरुद्ध फैले जनाक्रोश और विभिन्न जमीनी सर्वे यह दर्शा रहे हैं कि जंगलराज अब समाप्ति की ओर है।
आज आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में ओझा ने कहा कि मध्यप्रदेश में लंबे समय से चले आ रहे इस जंगलराज को यदि अब समाप्त करना है तो एक एक कार्यकर्ता को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना होगा। इस भ्रष्ट और नाकारा शिवराज सरकार के विरुद्ध आंदोलनों और प्रदर्शनों की धार को और तेज करना होगा।
उल्लेखनीय है कि शोभा ओझा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय स्थित अपने कक्ष में मोर्चा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों की उपस्थिति में चारों मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों की आगामी विधानसभा चुनाव में मोर्चा संगठनों की सहभागिता और दायित्वों तथा अति महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने हेतु यह आवश्यक बैठक ली थी।
बैठक में ओझा ने मोर्चा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों, पदाधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश देते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव में कुछ माह शेष बचे हैं। मोर्चां संगठनों द्वारा विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत, जोश और एकजुटता के साथ कार्य कर प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने में हम अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अपनी सकारात्मक भूमिका सुनिश्चित करें।
ओझा ने कहा कि सभी मोर्चा संगठन अपनी कार्यशैली को बेहतर बनाने के भरसक प्रयास करें, यदि कहीं निष्क्रियता सामने आती है तो तत्काल फेरबदल कर सक्रिय और योग्य कार्यकर्ता को मोर्चा संगठन में दायित्व सौंपे। जिला कांग्रेस कमेटी से समन्वयक बनाकर कार्य करें।
बैठक में शोभा ओझा ने यह भी कहा कि निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव होना है। हम सभी को कमलनाथ सरकार की 15 महीने की उपलब्धियों को जनता के बीच रखना है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा की गई घोषणाओं 500 रू. में सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रू. महीने, पुरानी पेंशन बहाली, कर्जमाफी जैसी योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना है। वहीं भाजपा मतदाताओं को बरगलाने, बहलाने, प्रलोभन देने, हर हथकंडे और षड्यंत्र का उपयोग करेगी, उस पर हमें पैनी नजर रखना होगी और बीते 18 साल की शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियों को अधिक से अधिक जनता के समक्ष उजागर करें इस अवसर पर समस्त मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे उक्त जानकारी संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी