MP45 NEWS

Latest News in Hindi

74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मैं मध्यप्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा सेल्फी पॉइंट गतिविधि वैक्सीनेतेड भारत, सुरक्षित भारत का आयोजन

1 min read


झाबुआ, दिनांक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मैं मध्यप्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के एम-राईट परियोजना जो की जे.इस.आई. व यु.एस.ऐड. के सहयोग से जिले मैं कोविड टीकाकरण प्रचार प्रसार कार्यक्रम किया जा रहा है के अंतर्गत सेल्फी पॉइंट गतिविधि, वैक्सीनेतेड भारत, सुरक्षित भारत गतिविधि का आयोजन गणतंत्र दिवस समारोह मैदान मैं किया गया | सेल्फी पॉइंट गतिविधि के द्वारा समारोह के पधारे समरोह के मुख्य अतिथि झाबुआ जिला कलेक्टर रजनी सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन, जिला पंचायत CEO अमन वैष्णव, जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा, पद्मश्री महेश परमार एवं शांति परमार एवं पधारे हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी सेल्फी खिचवाकर समारोह मैं आये हुए जन समुदाय को कोविड टीकाकरण करवाकर वैक्सीनेतेड भारत, सुरक्षित भारत का सन्देश दिया गया | उक्त कार्यक्रम मैं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का सहयोग रहा एवं म.प्र. वालेंट्री हेल्थ एसोसिएशन जिले के ब्लाक कोऑर्डिनेटर राजकुमार भंडारी, व ब्लाक के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर शशिकांत पासवान, बेनेडिक्ट कटारा, मानसिंह डामोर उपस्थित रहे |

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *