आदिवासी समाज के लोगों का नुकसान न हो – डाॅ विक्रांत भूरिय
1 min readआदिवासी समाज के लोगों का नुकसान न हो – डाॅ विक्रांत भूरि
लाॅ कालेज जमीन विवाद सबंध में विधायक डाॅ भूरिया ने कलेक्टर से चर्चा की,कलेक्टर ने आश्वस्त किया किसी का भी नुकसान नहीं होगा
झाबुआ 12 जुलाई झाबुआ जिले में लम्बे समय बाद लाॅ कालेज के निर्माण की कार्यवाही प्रांरभ की गयी जो कि प्रांरभ से भूमि विवाद की स्थिति थी जिसमें भूमि पर निवास करने वाले आदिवासी परिवार के सदस्य जो उक्त भूमि पर निवास कर रहे थे उन्हे वहां से हटाने से विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी। इस सबंध में झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया ने कलेक्टर से मिलकर समस्या का निराकरण करने के सबंध में चर्चा की।
डाॅ विक्रांत भूरिया ने बताया कि बहुत समय से झाबुआ में लाॅ कालेज प्रारंभ करने की मांग युवाओं द्वारा की जा रही थी जिसके तारतम्य में लाॅ कालेज निर्माण हेतु झाबुआ विधानसभा के ग्राम देवझरी ग्राम में जमीन उपलब्ध कराई गई थी जिस पर वर्षो से आदिवासी समुदाय के लोग10-12 परिवार सहित निवास कर रहे थे जब कालेज निर्माण की बात हुई तो वहां पर विवाद की स्थिति बनी तथा आदिवासी वहां से हटने को तैयार नहीं थे क्योकि वहां पर पक्के मकान बना लिये थे, उक्त विवाद की स्थिति को देखते हुए झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने आज कलेक्टर जिला झाबुआ से चर्चा की तथा समस्या के हल करने हेतु आग्रह किया तथा बताया कि किसी भी आदिवासी समाज के सदस्य का नुकसान न हो तथा उनके पहले पुर्नवास की व्यवस्था की जावे जिसके अन्तर्ग उन्हे शासन की योजनान्तर्गत मकान एवं मुआवजा दिया जावे तथा उनके रहने सबंधी समुचित व्यवस्था की जावे, इस सबंध में कलेक्टर से सकारात्मक चर्चा के दौरान कलेक्टर झाबुआ द्वारा विधायक डाॅ भूरिया को आश्वस्त किया कि किसी भी आदिवासी वर्ग के ग्रामीण जनता का नुकसान नहीं होगा तथा जो वहां पर निवास कर रहे है उन्हे वही आसपास रहने की पर्याप्त व्यवस्था की जावेगी तथा उनके पुर्नवास का पूरा ध्यान रखा जावेगा। इस बात पर सहमति उपरान्त अब लाॅ कालेज निर्माण में किसी प्रकार की रूकावट नहीं आवेगी।