MP45 NEWS

Latest News in Hindi

ना पंखा चला,ना माइक लगा, और ना ही लाइट चालू हुई परम पूज्य आचार्य श्रीमद् दिव्या नंद सुरीश्वर जी महाराज साहब ने सर्व समाज को दिए प्रवचन

1 min read

 

ना पंखा चला,ना माइक लगा, और ना ही लाइट चालू हुई

परम पूज्य आचार्य श्रीमद् दिव्या नंद सुरीश्वर जी महाराज साहब ने सर्व समाज को दिए प्रवच

कहा पृथ्वी पर जितने भी प्राणी है उनका एक ही नाम है *ऊपर जाने वाला*

दुनिया में साधन बढ़ रहे हैं साधनाएं घट रही है

झाबुआ–कहते हैं साधु संतों के जप,तप,त्याग,तपस्या, साधना की सुगंध समाज में सभी और दिखाई देती है व वह महसूस भी की जाती है ऐसा ही कुछ नजारा आज देखने को मिला प्रवचन स्थल पैलेस गार्डन पर ,गुरुदेव के आदेश पर ना पंखा चला,ना माइक लगा,और ना ही लाइट का उपयोग किया गया फिर भी भरी उमस में सर्व समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर परम पूज्य गुरुदेव श्रीमद् विजय दिव्यानंद सुरेश्वर जी महाराज साहब के प्रवचन सुनकर अभिभूत हो गए

सामाजिक महासंघ एवं सकल हिंदू समाज के संयुक्त तत्वाधान में सर्व समाज के लिए हिंदुत्व की पहचान एवं जीवन उपयोगी बातें जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर झाबुआ में चातुर्मास के लिए पधारे परम पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय दिव्यानंद सुरीश्वर जी महाराज साहब ने स्थानीय पैलेस गार्डन पर सर्व समाज को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी पर जितने भी प्राणी है उनका एक ही नाम है और वह नाम है *ऊपर जाने वाला*’

पूरी दुनिया में साधन बड़ी संख्या में बढ़ रहे हैं और साधनाएं कम होती जा रही है जिस कारण आने वाली पीढ़ी को काफी तकलीफ उठाना पड़ सकती है हमें मिलकर युवाओं को आध्यात्मिक की ओर जोड़ना ही होगा
प,पू गुरुदेव ने अभिमान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल लोग पद,प्रतिष्ठा और पैसा प्राप्त करके अभिमानी हो गए हैं, अभिमान किसी का भी नहीं टिकता है करोड़ों की संपत्ति हो,खेत खलियान हो,सोना चांदी के शोरूम हो,बड़े से बड़ा उद्योगपति हो,फार्म हाउस हो या व्यापारी हो हम सभी केवल इसके चौकीदार भर हैं मालिक नहीं है मालिक तो ऊपर वाला ही है हमें किसी भी प्रकार के भ्रम में नहीं रहना चाहिए
गुरूदेव ने कहा कि सनातन और जैन एक ही सिक्के के दो पहलू है जो हमेशा साथ में रहते हैं हमारी पूजा पद्धति रहन-सहन सभी एक जैसा ही है जैन समाज के जितने भी तीर्थंकर अभी तक हुए हैं वह सब क्षत्रिय थे

इस अवसर पर परम पूज्य प्रवर्तक श्री वैराग्य नंद विजय जी महाराज साहब ने मोबाइल के कारण हो रहे समाज के विघटन के बारे में सर्व समाज को अवगत कराया महाराज साहब ने कहा कि युवा पीढ़ी मोबाइल का अधिक उपयोग कर समाज में बड़ा संकट खड़ा कर रही है इस और सभी को का ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है पूज्य महाराज साहब ने अनेक जीवन उपयोगी महत्वपूर्ण बातों के दर्शन भी सर्व समाज के प्रतिनिधियों को कराए जिससे आने वाले समय में जीवन सुगम व सरल बनाया जा सके कार्यक्रम के प्रारंभ में पूज्य आचार्य भगवंत की गुरु वंदना धर्मचंद की मेहता एवं संजय मेहता द्वारा की गई! मंगलाचरण का पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य गुरुदेव द्वारा किया गया इस मौके पर गुरुजी हमारे अंतर नाथ,हमने आपको आशीर्वाद जय जय गुरुदेव के नारों से पूरा आयोजन धर्म में हो गया था

इस अवसर पर झाबुआ सर्व समाज के नाथूलाल पाटीदार, गणेश उपाध्याय, राजेश मेहता,उमंग सक्सेना, पी डी रायपुरिया, एम एस फुलपगारे,अरविंद व्यास, सुभाष दुबे, हरीश लालशाह आम्रपाली, विजय अरोड़ा, हार्दिक अरोड़ा, अंतिम जैन, अल्लाह जैन, पंकज जैन मोगरा, घनश्याम बैरागी, कोमल सिंह कुशवाह, राकेश परमार, देवेंद्र सोनी, डॉ,लोकेंद्र सिंह राठौर,आशीष चतुर्वेदी, देवेन्द्र पटेल, जितेंद्र शाह, नटवर सिंह राठौर,राजेंद्र रूनवाल, शंभू सिंह पुरोहित, श्रीमती मधु व्यास श्रीमती मंजू अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में सर्व सनातन समाज के प्रतिनिधी जैन समाज के सदस्य एवं चातुर्मास समिति के सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम के दौरान पंखा नहीं चलने, माइक नहीं लगने एवं लाइट चालू नहीं होने जैसी विकट परिस्थितियों को सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने निकटता से महसूस कर पौराणिक जीवन की कल्पनाएं कि व साधु संतों के कठिन जप तप की जटिलताओं को भी इस अवसर पर महसूस किया कार्यक्रम का संचालन आजाद साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ,के के त्रिवेदी ने किया आभार प्रदर्शन सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष डॉ,नीरज सिंह राठौर ने माना।

सलीम हुसैन मुख्यसंपादक

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *