केशव इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
1 min readझाबुआ:- प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ विधि सक्सेना के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार प्रथम जिला न्यायाधीश झाबुआ राजेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल, अधिवक्ता विश्वास शाह की उपस्थिति में आज दिनांक 20 दिसम्बर-2023 को केशव इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तद्पश्चात् अतिथियों का स्वागत संस्था प्रमुख श्री ओम प्रकाश शर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। शिविर में प्रथम जिला न्यायाधीश महोदय झाबुआ श्रीमान राजेन्द्र कुमार शर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे हमारे समाज का भविष्य हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम उनके अधिकारों को समझें और उन्हें इन अधिकारों की रक्षा करने में मदद करें। श्री शर्मा ने पाॅस्को एक्ट अधिनियम के बारे में बताते हुये कहा कि पॉक्सो एक्ट एक कानून है जो बच्चों के यौन शोषण और दुर्व्यवहार से बचाने के लिए बनाया गया है। यह कानून बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप या आपके आसपास कोई बच्चा यौन शोषण का शिकार हो रहा है, तो कृपया तुरंत पुलिस या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करें। उन्होंने शिक्षिकों से अपील की कि वे बच्चों को इन विषयों के बारे में शिक्षित करें। उन्हें गुड टच और बेड टच के बारे में बताएं। उन्हें बताएं कि अगर कोई उन्हें छूने की कोशिश करता है तो उन्हें क्या करना चाहिए। मैं सभी बच्चों से भी अपील करता हूं कि अगर आपके साथ कोई गलत होता है तो आप किसी विश्वसनीय व्यक्ति से बात करें या आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से भी कानूनी सहायता ले सकते हैं। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सागर अग्रवाल ने स्कूली बच्चों को आईटी एक्ट, शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य जैसे आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। संबोधन की कड़ी में अधिवक्ता श्री विश्वास शाह ने लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम की जानकारी देते हुये कहा कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम एक प्रणाली है जो गरीब और जरूरतमंद लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करती है। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम एक ऐसी प्रणाली है जो गरीब और कमजोर लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करती है। यदि आप किसी कानूनी समस्या से जूझ रहे हैं तो आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ से मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उक्त शिविर का संचालन कु. नीता पुरोहित ने किया एवं आभार शिक्षिका श्रीमती प्रियंका कुमावत ने माना तथा धन्यवाद संस्था प्रमुख श्री ओम प्रकाश शर्मा जी ने किया। उक्त शिविर स्कूल वाइस प्रिंसीपल श्रीमती शालू जैन के निर्देशन में हुआ।