MP45 NEWS

Latest News in Hindi

वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना को रोटरी डिस्ट्रिक्ट के कर्मयोगी अवार्ड एवं रो. कार्तिक नीमा को बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ द ईयर तथा रोटरी के सर्वोच्च अवार्ड सर्विस ऑफ़ एवेन्यू(क्रिस्टल) से नवाजा गया

1 min read

वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना को रोटरी डिस्ट्रिक्ट के कर्मयोगी अवार्ड एवं रो. कार्तिक नीमा को बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ द ईयर तथा रोटरी के सर्वोच्च अवार्ड सर्विस ऑफ़ एवेन्यू(क्रिस्टल) से नवाजा गय



चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में रोटरी के अवार्ड सेरेमनी का हुआ आयोजन, रोटरी क्लब झाबुआ को विभिन्न सेवा कार्यों के लिए कुल 43 अवार्ड प्राप्त हुए झाबुआ चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में आयोजित रोटरी मंडल के वर्ष 2023-24 के “हम उत्सव” रोटरी उत्कृष्ट कार्य पुरस्कार में रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. रितू ग्रोवर द्वारा रोटरी मंडल के रीजनल चेयरमेन एवं वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना को उत्कृष्ट सेवा सम्मान तथा रोटरी के कर्मयोगी अवार्ड और रोटरी क्लब झाबुआ के वर्ष 2023-24 अध्यक्ष कार्तिक नीमा को रोटरी के सर्वोच्च अवार्ड सर्विस ऑफ़ एवेन्यू (क्रिस्टल अवार्ड) एवं वर्ष 2023-24 का बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ डिस्ट्रिक्ट-3040 अवार्ड प्रदान किया गया। साथ ही मेगा राहत स्वास्थ शिविर के लिए भी सम्मानित किया। इस दौरान झाबुआ क्लब को कुल 43 अवार्ड प्राप्त हुए। ज्ञातव्य रहे कि रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ ने वर्ष 2023-24 में सेवा‌ प्रकल्प के अनेक कार्यों के साथ विभिन्न गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन किया। जिसमें मुख्य रूप से पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पौधारोपण कार्यक्रम, निर्धन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं रोजगार प्रदान करने हेतु हाथ ठेलागाड़ी वितरण, शहर में वृहद राहत मेगा स्वास्थ शिविर का बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला, स्वास्थ प्रशिक्षण एवं सर्जरी शिविर के साथ पब्लिक इमेज अंतर्गत अनेकों कार्यक्रम संचालित किए गए। जिसकी रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3040 गवर्नर रितू ग्रोवर ने सराहना की। रोटरी क्लब झाबुआ ने मानव सेवा के साथ अलग-अलग विधाओं में कार्य के चलते क्लब को उक्त अनेकों अवार्ड एवं सम्मान से नवाजते हुए भविष्य में भी संस्था को इसी तरह ऊर्जा और उत्साह के साथ कार्य करने हेतु अतिथियों ने प्रेरित किया। अवार्ड सेरेमनी में पूरे सदन ने क्लब के उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत सम्मानित होने पर करतल ध्वनि से स्वागत कर उत्सवर्धन किया। *दी गई शुभकामनाएं -* उल्लेखनीय है कि झाबुआ क्लब के लिए यह बड़ी उपलब्धि है, जब राजस्थान में आयोजित रोटरी इंटरनेशनल के अवार्ड सेरेमनी में करीब 43 अवार्ड एवं सम्मान संस्था को प्राप्त हुए है। उक्त उपलब्धि पर क्लब के वरिष्ठ सदस्यों में दिनेश सक्सेना, यशवंत भंडारी, प्रदीप रूनवाल, नुरुद्दीन बोहरा, प्रकाश रांका, प्रमोद भंडारी, प्रदीप जैन, प्रतापसिंह सिक्का, नीरजसिंह राठौर, मनोज अरोरा, हिमांशु त्रिवेदी, अमितसिंह जादोन, अर्चना राठौर, पद्मजा सक्सेना , शारदा सिक्का, संदीप जैन ‘राजरतन’, रोटरी क्लब ‘मेन’ के वर्तमान अध्यक्ष इदरीश बोहरा, सचिव मनोज पाठक, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, रोटरेक्ट क्लब सह-सचिव राकेश पोद्दार, युवा सदस्य निलेश शर्मा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है। -युवा रोटेरियन कार्तिक नीमा को वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य हेतु बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ द ईयर एवं रोटरी के सर्वोच्च अवार्ड सर्विस ऑफ़ एवेन्यू (क्रिस्टल) से नवाजा गया। रोटरी क्लब ‘मेन’ मेन द्वारा मेगा राहत स्वास्थ्य शिविर के लिए भी मंडलाध्यक्ष रितू ग्रोवर ने उमंग सक्सेना एवं कार्तिक नीमा को सम्मानित किया।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *