MP45 NEWS

Latest News in Hindi

झाबुआ में परशुराम सेना मप्र की जिला इकाई का गठन सर्वसम्मति से हुआ आशीष चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष और अमित शर्मा जिला महासचिव नियुक्त किए गए

1 min read

झाबुआ में परशुराम सेना मप्र की जिला इकाई का गठन सर्वसम्मति से हुआ ।।

आशीष चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष और अमित शर्मा जिला महासचिव नियुक्त किए गए।

झाबुआ =रविवार को परशुराम सेना मप्र की झाबुआ जिला इकाई का गठन सर्वसम्मति से हुआ । प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता दीपक शुक्ला द्वारा सभी पदाधिकारियों की घोषणा कर गमछा पहनाया गया। सर्वप्रथम प्रदेश पदाधिकारी अनूप शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता दीपक शुक्ला,कोषाध्यक्ष मोनेश जोशी, केके त्रिवेदी ,अशोक शर्मा राजेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा ,अजय रामावत जिला उपाध्यक्ष कीर्तिश अग्निहोत्री द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया । जिसके बाद कार्यक्रम किं शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ से की गई। प्रदेश प्रवक्ता दीपक शुक्ला द्वारा परशुराम सेना के स्थापना का उद्देश बताते हुए कहा कि ब्रह्मण समाज के उत्थान के लिए यह सेना का गठन किया गया है । प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला द्वारा बताया गया की पूरे मप्र में 39 जिलो में परशुराम सेना समांजहित का काम कर रही है । ब्रह्मण समाज के वरिष्ठ डा केके त्रिवेदी द्वारा झाबुआ नगर में युवा संगठन के कार्य के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि विगत 14 वर्षों से यही युवा संगठन भगवान परशुराम जयंती को धूमधाम से मना रही है और सभी समाजजनों को एकत्रित कर एक सूत्र में पिरोने का काम किया है और यह आयोजन सतत चला आ रहा है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी द्वारा सेना के आगामी प्रकल्प के बारे में अवगत करवाया गया । कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारियों की घोषणा करी जिसमे
झाबुआ जिला सयोजक अश्विन शर्मा ,जिला अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी,जिला महासचिव अमित शर्मा ,जिला सह सचिव गौतम त्रिवेदी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील शर्मा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया ।
मार्गदर्शक मंडल में पं. विद्याराम शर्मा, पं. के. के. त्रिवेदी, पं. राजेन्द्र जोशी, पं. गणेश उपाध्याय, पं. मोहनलाल जोशी, पं. ओम प्रकाश शर्मा, जिला संरक्षक मंडल पं. राजेश शर्मा, पं. अजय रामावत, पं. हेमेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, पं. प्रदीप पंड्या, पं. अरविंद व्यास, पं. ललित त्रिवेंद्र, पं. प्रदीप शर्मा, जिला परामर्शदाता मंडल पं. अशोक शर्मा, पं. डॉ. विनोद मिश्रा, पं. महेन्द्र तिवारी, पं. सुभाष दूबे, पं. अखिल त्रिवेदी
जिला उपाध्यक्ष पं. पं. राजेश शर्मा, पं. उमेश शर्मा, पं. राजेन्द्र शर्मा, जिला संगठन मंत्री, पं. दर्शन शुक्ला, पं. लोकेश दवे, सह सचिव पं गौतम त्रिवेदी, जिला कोषाध्यक्ष पं. मोहित पुरोहित, पं रमाकांत त्रिवेदी, जिला मिडिया प्रभारी पं. नवनीत त्रिवेदी, तहसील मिडिया प्रभारी पं. उमेश पांडे, जिला विधि सलाहकार प्रकोष्ठ पं.शरद चन्द्र शुक्ला, पं. दीपक व्यास, पं. सत्यम भट्ट, पं. राजेश पंड्या आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन मयंक जोशी द्वारा किया गया और अंत में आभार जिला महासचिव अमित शर्मा द्वारा माना गया।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *