MP45 NEWS

Latest News in Hindi

आबकारी विभाग द्वारा लाखो की अवैध शराब जप्त की गई

1 min read

जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर झाबुआ,
तन्वी हुड्डा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध डॉ. शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में दिनांक 05.05.2023 को मुखबिर की सुचना पर आबकारी टीम द्वारा वृत्त झाबुआ ‘ब’ में ग्राम धांधलपूरा छोटा में मुखबिर द्वारा बताये स्थान टेकरी पर स्थित पक्के मकान की तलाशी लेने पर 45 पेटी लैमाउण्ट बियर कैन, 10 पेटी लंदन प्राईड वोदका एवं 06 पेटी लंदन प्राईड व्हिस्की कुल 61 पेटी विदेशी मदिरा (कुल- 678.28 बल्क लीटर) विधिवत जप्त कर कब्जे आबकरी लेकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया आरोपी की तलाश जारी हैं। उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 214272/- है।
उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी द्वारा की गई। सर्वश्री ईश्वर पण्डियार, मदन राठौड़ एवं पुष्पा बारिया का उल्लेखनीय योगदान रहा। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *