MP45 NEWS

Latest News in Hindi

झाबुआ जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्र में पुलिस का पेदल भ्रमण

1 min read

झाबुआ जिले की जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाये रखने तथा पुलिस की सड़कों पर visibility बढ़ाने में पैदल पुलिस गश्त का केन्द्रीय महत्व है। मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर एवं पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, भोपाल सुधीर कुमार सक्सेना ,पुलिस महा निरीक्षक इंदौर रेंज इंदौर राकेश गुप्ता (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण इंदौर रेंज इंदौर चंद्रशेखर सोलंकी (भा.पु.से.), द्वारा समस्त जिले की पुलिस द्वारा शाम 06:00 से 08:00 बजे तक पेदल भ्रमण करने के निर्देश दिये गये है।
इसी तारतम्य में आज शाम 06:00 से 08:00 बजे तक जिला झाबुआ में समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में जिले के सभी पुलिस अधीकारी/कर्मचारियों द्वारा पेदल भ्रमण किया जा रहा है। इससे पुलिस के प्रति जनता का विश्वास उत्पन्न होगा एवं जनसामान्य में सुरक्षा का भाव प्रकट होगा। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के उद्धेश्य से पेदल भ्रमण किया जा रहा है ताकि सार्वजनीक स्थल पर कोई भी सार्वजनीक आपराधिक कृत्य ना कर सके एवं अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे।
उक्त पेदल भ्रमण पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा अन्य अधिकारी/कर्मचारियों के साथ थांदला क्षेत्र में किया जा रहा है। अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे द्वारा झाबुआ कस्बे में, एसडीओपी झाबुआ बबीता बामनिया द्वारा रानापुर में, एसडीओपी पेटलावद सोनु डावर द्वारा पेटलावद में पेदल भ्रमण किया जा रहा है। इसी प्रकार समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में शाम 06:00 से 08:00 बजे तक पेदल भ्रमण किया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा कहा गया की पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है, अगर किसी व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी है तो वो संबंधित थाने में जाकर थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों से इसकी शिकायत कर सकता है। पैदल भ्रमण के दौरान जनता से संवाद भी किया गया !

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *