MP45 NEWS

Latest News in Hindi

कांग्रेस हाईकमान ने मध्य प्रदेश प्रभारी व सचिवों को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी

1 min read

मोर्चा संगठन विभागों सोशल मीडिया व एनएसयूआई को भी दायित्व दिया गया
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मप्र प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह द्वारा मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी संगठन में कुशल कार्य के लिए जिलेवार क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य जिम्मेदारियां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवों और संयुक्त सचिव (मप्र प्रभारी) को जवाबदारिया सोपी गई है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने जानकारी देते हुये बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मप्र प्रभारी संजय दत्त को मप्र के अंतर्गत आने वाले जिले झाबुआ अलीराजपुर बड़वानी धार खरगोन खंडवा बुरहानपुर हरदा, भोपाल, शाजापुर आगर मालवा उज्जैन देवास इंदौर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन जिलों में संजय दत्त के साथ समन्वय बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस महिला कांग्रेस और सेवादल को भी शामिल किया गया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मप्र प्रभारी चंदन यादव को श्योपुर मुरैना भिण्ड दतिया ग्वालियर, शिवपुरी गुना अशोक नगर विदिशा, रायसेन, सागर, छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी दमोह, पन्ना और जबलपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। यादव के साथ समन्वय के लिए युवा कांग्रेस और इंटक को भी शामिल कर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मप्र प्रभारी आनंद चौधरी को रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, सीहोर होशंगाबाद बैतूल, छिंदवाड़ा नरसिंहपुर सिवनी बालाघाट, मंडला, डिण्डौरी, अनूपपुर आदि जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को भी इन जिलों में समन्वय हेतु चौधरी के साथ जोड़ा गया है।
अभा कांग्रेस के सचिव मप्र प्रभारी रनविजय सिंह लोचभ कटनी सतना रीवा सीधी सिंगरौली शहडोल और उमरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिंह के साथ समन्वय हेतु एनएसयुआई और सोशल मीडिया को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने समस्त मोर्चा संगठनों युवा कांग्रेस एन एस यू आई सोशल मीडिया महिला कांग्रेस सेवा दल पदाधिकारी से दिए गए दायित्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आह्वान किया है

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *