वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा शक्ति के पावन पर्व “नवरात्रि” उत्सव के प्रथम दिवस पर
“डांडिया रास”
1 min read
झाबुआ नवरात्रि का आयोजन किया गया , प्रथम दिवस पर मां की आराधना और गरबा उत्सव का आनंद अलग ही होता है और स्थापना दिवस से ही गरबे की शुरुआत भी होती है , इस उद्देश्य के साथ यह डांडिया रास रखा गया …. आयोजन में सबसे पहले मां दुर्गा की 50 दीपक से भव्य आरती की गई ,सभी महिलाओं ने अपने हाथों में दीपक लेकर “जय अम्बे गौरी” की धुन पर भक्तिमय आरती की, तत्पश्चात छोटी-छोटी कन्याओं की पूजन की एवं उन्हें उपहार दिया गया , क्योंकि मां दुर्गा का स्वरूप होती है छोटी-छोटी कन्याएं , पूजन के बाद डांडिया रास की शुरुआत की गई, रात 8:00 बजे से 12:00 तक यह आयोजन चलता रहा , आयोजन में सेल्फी कॉर्नर ,लकी ड्रा , उपहारों का भी समावेश रहा … स्वल्पाहार एवं केसरिया दूध का सभी ने आनंद लिया , पारंपरिक वेशभूषा में सभी बहनों ने अपनी आकर्षक छवि बिखेरी …. आयोजन नगर के मध्य स्थित शांतिनिकेतन होटल के गार्डन में हुआ .. .
सफल आयोजन में विश्व महासम्मेलन महिला इकाई की जिला अध्यक्ष सुनीता बाबेल , जिला प्रभारी अंजू सोनी , जिला सचिव आशा कटारिया , नगर अध्यक्ष ऋतु सोडानी ,उपाध्यक्ष शैलु बाबेल , कोषाध्यक्ष अर्चना माहेश्वरी , नगर प्रभारी विजया बजाज,कल्पना सकलेचा , ऊषा बाबेल,निधि संघवी ,रीना बांगड़,सरिता बाबेल, रेखा माहेश्वरी ,वीणा बांगड़,रिया अजमेरा , मेघा बांगड़, प्रियांशी माहेश्वरी , सरिता बाबेल ,हंसा कोठारी,मीना सोनी, प्रतिज्ञा अरोरा , चंदा सोनी ,कृष्णा कोठारी , सपना कोठारी,सुनीता सोनी ,दीपा सोनी , सोनल बाबेल , नीता मेहता , ज्योति पोरवाल , श्वेता जैन , परी गादिया ,रक्षा गादिया , निशी जखेटीया उपस्थित थी