MP45 NEWS

Latest News in Hindi

प्रधानमंत्री ने मन की बात में झाबुआ के “वेस्ट से बेस्ट” अभियान के तहत बने गार्डन का उल्लेख किया

1 min read

ेस्ट मटेरियल का उपयोग कर 3R (तीन आर) की तर्ज पर गार्डन बनाया गया

कलेक्टर द्वारा सीएमओ व उनकी स्वच्छता की “टीम सुपर- 8” को बधाई दी गई।

झाबुआ 25 अगस्त,आज मन की बात कार्यक्रम के 113 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा झाबुआ जिले के वेस्ट से बेस्ट अभियान के तहत बने गार्डन का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि “मध्य-प्रदेश के झाबुआ में, कुछ ऐसा शानदार हो रहा है, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए। वहाँ पर हमारे सफाई कर्मी भाई-बहनों ने कमाल कर दिया है। इन भाई-बहनों ने हमें ‘Waste to Wealth’ का संदेश सच्चाई में बदलकर दिखाया है। इस टीम ने झाबुआ के एक पार्क में कचरे से अद्भुत Art Works तैयार किया है।”

जैसा कि विदित है स्वच्छ भारत मिशन अभियान 2024 के “वेस्ट से बेस्ट” अभियान के अन्तर्गत जिला कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति कविता सिंगार के निर्देशानुसार नगर पालिका झाबुआ के डा.भीमराव अम्बेडकर पार्क में 3R (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल) पार्क बनाया गया जिसमें शहर में उपयोग उपरांत फेके गये वेस्ट मटेरियल से विभिन्न कलाकृतिया बनाई गई ।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा 3R (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल) की तर्ज पर बने गार्डन के लिए नगर पालिका झाबुआ द्वारा कचरा प्रबंधन में किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयासों जन जागरूकता की दिशा में सराहनीय कदम हैं , वेस्ट मैनेजमेंट आज के समय की जरूरत है और इसे रचनात्मकता के साथ करना प्रशंसनीय हैं। साथ ही इस उपलब्धि के लिए नगर पालिका परिषद झाबुआ की समस्त टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इसी के साथ कलेक्टर कार्यालय में भी वेस्ट से बेस्ट अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के पश्चात एकत्र हुए प्लास्टिक वेस्ट से मोर और पोडियम बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।

कौन है झाबुआ की “स्वच्छता की टीम सुपर-8”
गार्डन की समस्त कलाकृति एवं सम्पूर्ण कार्य बिना किसी बाहरी व्यक्ति के सहयोग के नगर पालिका झाबुआ में कार्यरत सफाई मित्रो द्वारा ही अपनी मेहनत से तैयार की गई,जिसे कलेक्टर नेहा मीना द्वारा झाबुआ की स्वच्छता की टीम सुपर 8 नाम दिया गया हैं जिसमे मुख्य रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में कमलेश जायसवाल एवं टोनी मलिया प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक के द्वारा अपने निर्देशन में व्यक्तिगत रूचि के साथ किया, डिज़ाइन का कार्य श्री सचिन कालिया सफाई जमादर एवं नितेष रमेंष द्वारा ,वेस्ट मेटेरियल एकत्रित श्री कमलेश मन्नु सफाई जमादार महेश बाबुलाल सफाई जमादार एवं अर्जुन सोहन जनसंरक्षक द्वारा ट्रेचिंग ग्राउण्ड एवं अन्य स्थलो से वेस्ट समाग्री एकत्रित करण का कार्य किया गया और अन्तिम रूप देने एवं रंगाई कार्य एवं पेन्टींग कार्य श्री विजय बाबुलाल एवं विजय घुलिया द्वारा पेन्टींग कार्य किया गया ।

पार्क की विशेषता
3R (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल) पार्क में वेस्ट मटेरियल का प्रयोग कर विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण किया गया हैं।
पानी की प्लास्टिक बोतल से हैलिकप्टर की आकृति निर्माण

लगभग 500 नग (10 किलो ग्राम) वेस्ट प्लास्टिक की बोतल का उपयोग किया गया एवं टायर पुराने 04 नग (20 किलो ग्राम) का उपयोग किया गया
पानी की प्लास्टिक बोतल से कार की आकृति निर्माण लगभग 700 नग (14 किलो ग्राम) वेस्ट प्लास्टिक की बोतल का उपयोग किया गया एवं टायर पुराने 03 नग (15 किलो ग्राम) का उपयोग किया गया । पानी की प्लास्टिक बोतल से जे.एम.सी. (झाबुआ नगर पालिका लोगो) का निर्माण लगभग 2000 नग (42 किलो ग्राम) वेस्ट प्लास्टिक की बोतला का उपयोग किया गया एवं टायर पुराने 12 नग (108 किलो ग्राम) का उपयोग किया गया । पानी की प्लास्टिक बोतल से पान के पत्ते की आकृति निर्माण लगभग 800 नग (15 किलो ग्राम) वेस्ट प्लास्टिक की बोतल का उपयोग किया गया एवं टायर पुराने 05 नग (75 किलो ग्राम) का उपयोग किया गया । पानी की प्लास्टिक बोतल से यातायात सिंगल पाईन्ट लगभग 70 नग (1.5 किलो ग्राम) वेस्ट प्लास्टिक की बोतल का उपयोग किया गया एवं टायर पुराने 01 नग (12 किलो ग्राम) का उपयोग किया गया । *पानी की प्लास्टिक बोतल से दिवार का निर्माण* लगभग 320 (7 किलो ग्राम) वेस्ट प्लास्टिक की बोतला का उपयोग किया गया एवं टायर पुराने 02 नग (18 किलो ग्राम) का उपयोग किया गया । पानी की प्लास्टिक बोतल से पौधे हेतु क्यारीया लगभग 400 नग (4.5 किलो ग्राम) वेस्ट प्लास्टिक की बोतला का उपयोग किया गया । पानी की प्लास्टिक बोतल से झोपडी का निर्माण लगभग 1800 नग (21 किलो ग्राम) वेस्ट प्लास्टिक की बोतला का उपयोग किया गया । झोपडी बैठक व्यवस्था हेतु वेस्ट पाईप से बैंच वेस्ट पाईप 09 फिट (54 किलो ग्राम) वेस्ट पाईप का उपयोग किया गया । टायर में जुते लगा कर गमले तैयार किये गये बोतल 60 (1 किलो ग्राम) वेस्ट प्लास्टिक की बोतला का उपयोग किया गया एवं टायर पुराने 01 नग (25 किलो ग्राम) एवं 08 पुराने जुतो का उपयोग कर गमले बनाये गये ।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *