MP45 NEWS

Latest News in Hindi

आचार संहिता में आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा लाखों की अवैध शराब और वाहन जब्त

1 min read

76 पेटी विदेशी मदिरा बीयर और मार्शल वाहन जब्त कर प्रकरण दर्ज

अलीराजपुर 24 अप्रैल,
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर अलीराजपुर श्री अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मदिरा और अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से क्रय-विक्रय ,भंडारण और परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर सूचना पर अलीराजपुर के ग्राम आंबुआ में नाका लगा कर एक सिल्वर—ग्रे रंग के मार्शल वाहन जो जोबट से अलीराजपुर की ओर आ रहा था में तलाशी के दौरान उक्त मदिरा जब्त की गई ।

कंट्रोल रूम प्रभारी श्री जी. एस. रावत के नेतृत्व में आबकारी की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम आम्बुआ में ज़प्त की गई मदिरा की कुल मात्रा 912 बल्क लीटर है।
जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि 218880/-रूपये एवम वाहन का अनुमानित मूल्य 4 लाख है इस प्रकार जब्त वाहन और मदिरा की कुल कीमत 6,18,880/–रूपये है
वृत्त प्रभारी सुश्री जयश्री वर्मा द्वारा मदिरा और वाहन जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी संजय पिता चैनसिंह भूरिया निवासी आम्बुआ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ,प्रकरण की विवेचना जारी है ।

इस कार्यवाही में जी. एस. धुंध सहायक जिला आबकारी ,आबकारी उपनिरीक्षक सर्वश्री गम्भीर सिंह वास्कले ,राजश्री खन्ना,मोहित बिरला (परिविक्षाधीन) , मुख्य आरक्षक सर्व  शैलेंद्र रावत,अमानुल्ला खान,आरक्षक सर्वश्री कालूसिंह बघेल,हितेंद्र सिंह चावड़ा, आयुष रावत,विवेक बरड़े,प्रवीण चौहान ,सुश्री प्रियंका सोलंकी, गवरा गमार का सराहनीय सहयोग रहा।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *