MP45 NEWS

Latest News in Hindi

बसंत पंचमी पर हुआ खेलो का आयोजन व सम्मान

1 min read


14 फरवरी 2024 बसंत पंचमी के अवसर पर जय बजरंग व्यायाम शाला एवं शक्ति युवा मण्डल झाबुआ द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय आजाद युवा खेल उत्सव का आयोजन किया। जिसमे चार प्रकार की स्पर्धा रखी गई जैसे सुबह 8 बजे 5 किलो मीटर की दोड व जिसे प्रारंभ जिला खेल अधिकारी विजय सलाम बिट्टू सिंगार, श्रीमती भारती सोनी ,श्रीमती सुनीता वाजपेयी द्वारा किया गया। उपरांत डेडलिफ्ट एवं बाइसेप कर्ल महिलाओ हेतु जिसका प्रारंभ डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार द्वारा माँ सरस्वती का पूजन कर खिलाडी बेटियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।महिला सशक्तिकरण हेतु आयोजन की प्रशंसा की दिलीप क्लब प्रांगण को साफ व सुंदर देख शक्ति युवा मण्डल की प्रसंशा की दुसरे सत्र मे पुरुष वर्ग के प्रतियोगिता मे व्यवसायी एवं समाजसेवी नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री लाखन सोलंकी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर स्पर्धा शुरू करवाई।
तीसरे सत्र मे महिलाओ के रस्साकसी स्पर्धा एवं ईनाम वितरण जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष एडवोकेट मनोज मेहता जगदीश सीसोदिया समाज सेवी नीरज राठौर समाज सेवी श्रीमती भारती सोनी हाईकोर्ट एडवोकेट श्रद्धा वाजपेयी द्वारा किया गया । इस प्रथम खेल उत्सव की ये विशेषता रही खेल प्रेमी एवं खिलाडी ही विशेष व खास थे खिलाडियों को मेडल ट्रॉफि प्रमाण पत्र मोमेंटम आदि प्रदान किये इस मंच से कुछ लोगो को सम्मानित किया गया जो विभिन्न क्षेत्रों मे अपना योगदान दे रहे है। खेलो हेतु अवलोक शर्मा, सूर्य प्रताप, जेवेन्द् बोराडे ,सुश्री सेफाली मसीह, सुश्री देवश्री नाय, कोमल बारिया , विनीता बारिया, डॉक्टर नीलिमा चौहान ,रेशमा डामोर ,शिला डामोर ,उमेश मेडा गुलाब सिंग ,अजय मोर्य ,राकेश चौहान ,नरेंद्र चौहान, अजय गुंडिया, दिनेश सिंगार, पर्यावरण हेतु कमलेश पटेल, अशोक शर्मा हरीश लाला, सामाजिक सेवा हेतु नीरज राठौर ,श्रीमती भारती सोनी पूर्व एथलीट सैयद अनवर ब्लड डोनेशन हेतु आजाद खेल उत्सव सयोजक आयरन गेम्स मे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मेडलिस्ट सुशील वाजपेयी (पहलवाँन) ने इस अवसर पर बताया कि जिले मे खेल प्रतिभा तेयार करने हेतु खेल आयोजन अब लगातार होंगे ये शुरुआत है खेलो के माध्यम से ग्रामीण युवाओ को खेलो की मुख्य धारा मे जोड़ने का प्रयास है नशामुक्ति अभियान को बल देने का कार्य किया जायेगा जिन्होंने नशा छोड़ दिया ऐसे युवाओ को भी सम्मानित किया जायेगा सुबह से रात्रि तक चले खेल आयोजन मे भारी संख्या मे लोगो ने खेलो का आनंद लिया उपरोक्त सफल आयोजन पर रोटरी क्लब सामाजिक महासंघ व्यापारी संघ विभिन्न खेल संगठनो ने बधाई दी जिन्होंने देखा खूब सराहना कर रहे है। जानकारी व्यायाम शाला के चन्दन सिंग चंदेल एवं राजेश बारिया ने दी।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *