MP45 NEWS

Latest News in Hindi


थांदला पुलिस द्वारा अवैध शराब की जमाखोरी करने वाले का किया भांडाफोड़

1 min read


वर्तमान में शासन द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि के संबंध में अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके परिणामत: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई । टीम द्वारा सतत् अवैध कार्यवाही में संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही थी। फलस्वरूप दिनांक 27.12.2023 को विश्वसनीय ज्ञापक द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पाडाधामंजर में राकेश पिता दोला भूरिया निवासी बहादुरपाडा हाल मुकाम पाडाधामंजर द्वारा अस्थाई ढालिया में अवैध शराब बेचने हेतु एकत्रित कर रखी है। सूचना पर थाना प्रभारी थांदला द्वारा मय टीम के दबिश देते राकेश पिता दोला भूरिया के घर से अंग्रेजी शराब कुल 126.2 बल्क लीटर किमती 30270 रूपये की जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिसे आज दिनांक 27.12.2023 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा । उक्त सराहनीय कार्य में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, उनि हिरालाल मालीवाड, कार्यवाहक सउनि रामदास अहिरवार, प्रधान आरक्षक 64 अशोक गिरवाल, आरक्षक 442 राहुल जमरा की मुख्य भूमिका रही ।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *