MP45 NEWS

Latest News in Hindi

विकसित भारत संकल्प यात्रा कि तैयारी को लेकर नगर परिषद सिंगोली में बैठक संपन्न

1 min read

केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार–प्रसार करने के साथ आम समुदाय को करें जागरूक:-सूरेश बगड़ा
ख्वाजा हुसैन मेवाती
सिंगोली:- नगर परिषद सीएमओ राजकुमार ठाकुर एवं अध्यक्ष सुरेश जैन के द्वारा नगर परिषद सभागार में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक सभी शासकिय विभागों के अधिकारियों के साथ आहूत की गई।

बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष सुरेश जैन ने सभी अधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन किया। तत्पश्चात श्री जैन के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया। समीक्षा बैठक में बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा (हमारा संकल्प विकसित भारत) का आयोजन 15 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक केन्द्र की मोदी सरकार एवं राज्य की मोहन सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिलांतर्गत प्रत्येक पंचायत ,नगर परिषद में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ आमजन समुदाय को जागरूक किया जाना है। इस कड़ी मे 28/12/2023 को इस कार्य हेतु नगर परिषद सिंगोली स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा जिसमें सभी विभागों का सहयोग आवश्यक है ताकि जनजन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे।

बैठक में नगर सिंगोली में 28 को विकसित भारत संकल्प यात्रा की कार्य योजना पर विमर्श करते हुए इसकी सफलता हेतु पदाधिकारियों को संकल्प यात्रा से अवगत कराया गया। बैठक के उपरांत स्वल्पाहार हुआ

इस अवसर पर चिकित्सा विभाग,राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग,फारेस्ट विभाग, पदाधिकारी आगनवाड़ी,आशा कार्यकर्ता सहित नगर परिषद कर्मी उपस्थित थे।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *