MP45 NEWS

Latest News in Hindi

सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कांग्रेस में सम्मिलित, विधायक भूरिया ने दिलाई सदस्यता

1 min read

थांदला विकासखंड में आने वाली ग्राम पंचायत में मंगलवार को खोखर खानदान में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा। थांदला विधानसभा क्षेत्र मे बीजेपी के 100 से अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए । थांदला विधानसभा ‌‌ क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने कांग्रेस पार्टी का हाथ का पंजे का गमछा गले में डालकर सदस्यता दिलवाई कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बीजेपी के पूर्व सरपंच वाहडिया मईडा बीजेपी के युवा नेता एवं पंच अनिल डामोर, देवचंद्र अमलियार, रमेश गुडिया, नरु डामोर, कैलाश डामोर, पपु मईडा मोगेश गुडीया सबु समसु गुडीया पकु गुडिया बेनजु गुडिया मुकेश गुडिया दिनेश गुडिया एवं समस्त 100 से अधिक ग्राम पंचायत खोखर खानदान एवं ग्राम बोरवा के बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी के पूर्व सरपंच वाहडिया मईडा का कहना है कि बीजेपी में हमारी कोई सुनवाई नहीं है । बीजेपी सरकार से समस्त जनता परेशान है जनता की परेशानी देखते हुए मैं बीजेपी को छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहा हूं । आज से मैं कांग्रेस पार्टी के लिए विधायक वीरसिंह भूरिया के लिए कार्य करूंगा कांग्रेस सरकार ने ही गरीबों को कर्ज माफ किया इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के रितिनीति अच्छी लगी कांग्रेस सरकार में जनता खुश थी आज बीजेपी सरकार में महंगाई आसमान छू रही एवं युवा बेरोजगार हो गए हैं ऐसी भ्रष्टाचार बीजेपी पार्टी मे मैं नहीं रह सकता अनिल डामोर ने बताया बीजेपी सरकार में बैठे नेताओं को बार-बार मैंने अवगत कराने के बाद भी मेरे फलिया में पानी की बहुत समस्या होने से मैं बहुत परेशान था बीजेपी सरकार में बीजेपी के कार्यकर्ता पानी पीने के लिए नहीं मिल रहा ऐसी पार्टी मैं नहीं रह सकता मैं अब कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा रहूंगा । इस अवसर पर थाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया ने कांग्रेस में सम्मिलित हुए सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की नीति से अवगत करवा कर कांग्रेस की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का भी आह्वान किया साथ ही कमलनाथ द्वारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जो वचन दिया गया है उसे भी मतदाता तक पहुंचने को कहा।
इस कार्यक्रम में उपस्थित भूरिया कांग्रेस पार्टी के जिला संगठन मंत्री जसवंत सिंह भाबर सरपंच सतरु खोखर सरपंच रुसमाल मईडा उपसरपंच अनु भूरिया पूर्व सरपंच रालु वसुनिया विलयम मावी एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *