MP45 NEWS

Latest News in Hindi

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह हुआ आयोजित

1 min read

श्रमजीवी आईडी कार्ड व नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण

कार्यक्रम में अतिथि सरपंच ने श्रमजीवी कार्यालय हेतु प्लाट देने की कि घोषणा

करवड़ 

झाबुआ। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतध्यक्ष शलभ जी भदोरिया के मार्गदर्शन में रविवार 19 मार्च को ग्राम करवड़ में झाबुआ इकाई द्वारा होली मिलन समारोह एवं श्रमजीवी आईडी कार्ड व नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वरिष्ठ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शरद जी जोशी उपस्थित रहे, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरपंच विकास गामड़, संभागीय पदाधिकारी बंशीलाल जी शर्मा, रमेश जी सोलंकी, सत्यनारायण जी शर्माा, सुनील खोड़े एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष दीपक जी निमजा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

होली मिलन समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसके पश्चात अतिथियों का स्वागत उपस्थित श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने हार फूलों से किया, स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष मुकेश सिसोदिया द्वारा किया गया, साथ ही महासचिव हरीश यादव द्वारा संगठन के लेखा-जोखा व वार्षिक कार्यशैली पर प्रकाश डाला, अतिथि सरपंच विकास गामड़ ने पत्रकारों को पंचायत की ओर से श्रमजीवी कार्यालय हेतु 100 बाय 100 के प्लॉट प्रदान करने की घोषणा की, जिस पर समस्त पत्रकारों द्वारा उनके इस घोषणा पर तालियों से उनका स्वागत किया गया, प्लॉट प्रदान करने के बाद सांसद निधि से कार्यालय निर्माण में बीजेपी प्रवक्ता योगेश नाहर द्वारा आगे होकर मदद करने की घोषणा की।

मुख्य अतिथि शरद जोशी द्वारा अपने उद्बोधन में पत्रकारों को श्रमजीवी के संगठन के बारे में विस्तृत रूप से बताया और कहा कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ 1956 से कार्यरत होकर प्रदेश में एकमात्र ट्रेड यूनियन संगठन है, जो प्रदेश के समस्त पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ता है, और आगे लड़ता रहेगा, उक्त संगठन में कई नियमों का पालन करना पड़ता है, इस संगठन में पद लेने हेतु किसी अन्य संगठन में पद नहीं होना चाहिए, ऐसे कई कड़े नियम है जिसका पालन करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संगठन प्रदेश में आज सबसे बड़ा संगठन है, उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जिले एवं तहसील पदाधिकारियों के नियुक्ति पत्र पदाधिकारियों को मंच पर बुलाकर उनके हाथों से वितरण किए, साथ ही मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के आईडी कार्ड सभी सदस्यों को मंच पर बुलाकर मुख्य अतिथि के हाथों सभी सदस्यों के गले में पहना कर कार्ड वितरण किए गए, एवं श्रमजीवी लोगो लगाया गए। श्रमजीवी संघ के करवड़ इकाई द्वारा समस्त अतिथियों का साल श्रीफल से स्वागत किया गया, साथी गंगाखेड़ी उपसरपंच शैलेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा भी सभी अतिथियों का स्वागत साल श्रीफल से किया गया , कार्यक्रम के अंत में झाबुआ इकाई द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथि सरपंच को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका हृदय से स्वागत किया, कार्यक्रम में जिले एवं तहसील के नवनियुक्त पदाधिकारी एवं श्रमजीवी संगठन के सदस्य उपस्थित थे। 

विनोद शर्मा, अंकित भंडारी, अरुण पाटीदार, नगीन भंडारी, अनुराग गामड़ का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण शर्मा एवं कार्यक्रम का आभार बंशीलाल जी शर्मा द्वारा माना गया।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *