MP45 NEWS

Latest News in Hindi

1 min read

विश्व सिकल सेल दिवस– 19 जून 2024 के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया की उन्मूलन हेतु ‘’राज्य् हीमोग्लोेबि‍नोपैथी मिशन’’ के अंतर्गत जिलें में सि‍कल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग, जांच, प्रबंधन, काउंसलिंग एवं रोकथाम हेतु कार्ययोजना का संचालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 19 जून को ‘’विश्व सिकल सेल दिवस’’ के रूप में मनाया गया। सिकल सेल दिवस पर महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य अतिथ्य में जिला डिंडौरी में हुए कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जाकर कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें जिला स्तर पर 578 व्यिक्तियों के द्वारा सहभाग किया गया । उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही सिकल सेल परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसके अंतर्गत कुल 267 बच्चों के सिकल सेल की जांच की गई। जिसमें से कुल 29 बच्चें सिकल सेल रोग से ग्रसित मिले तथा 82 बच्चेंं सिकल सेल वाहक पाये गयें। चिन्हित सिकल सेल रोगियों को आयोजित शिविर में विषय विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की व्योवस्थाल, टेलीकंसल्टेाशन हेतु ऑनलाईन डेस्क् की व्यवस्था, उपचार एवं प्रबंधन हेतु औषधि हाइड्रोक्सीायूरिया का वितरण, जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड, फोलोअप कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र के वितरण की व्यवस्था भी की गई थी। साथ ही संपूर्ण जिले में आयोजित कार्यक्रमों में कुल 8194 जनमानस कार्यक्रम में सहभागीता की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर कुल 6570 सिकल सेल की टेस्टिंग की गई जिनमें से कुल 134 सिकल सेल पॉजिटिव एवं 154 सिकल सेल वाहक पाये गयें।
उक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रात: 10:00 बजें से शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय बाड़कुआं रोड़ झाबुआ में किया गया । कार्यक्रम का आयोजन अपर कलेक्टकर एस.एस. मुजाल्दा की अध्‍यक्षता तथा मुख्यु अतिथि श्रीमती कविता सिंगार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एस.बघेल ने जिले वासियों को स्वास्थ्य अमले के साथ सहयोग एवं सहभागिता कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के संकल्पित अनुसार वर्ष 2047 तक पूर्ण रूप से सिकल सेल खत्म करने हेतु आव्हाहन किया । कार्यक्रम में शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा नुक्काड नाटक के रंगमंच कार्यक्रम के द्वारा जन-जागरूकता का संदेश दिया गया । उक्‍त कार्यक्रम के दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, युवा नेता श्री शैलेष सिंगार, सिविल सर्जन डॉ. मालवीय, डी.एच.ओ. डॉ. पूरनसिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आर.आर.खन्ना, सिकल सेल नोडल डॉ. संदीप चौपड़ा, मीडिया प्रभारी श्री प्रेम कुमार डेनियल, सीपीएचसी सलाहकार श्री कैलाश चरपोटा, प्राचार्य जीएनएम श्रीमती पूनमसिंह, सहायक अस्पयताल प्रबंधक श्री अखिलेश बघेल एवं श्री भारत बिलवाल, डीईओ श्री प्रवीण यादव तथा स्वाशस्य्य विभाग के कर्मचारी/अधिकारी एवं समस्तअ स्टॉफ उपस्थि‍त थें।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *