MP45 NEWS

Latest News in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2027 तक भारत अर्थव्यवस्था में दुनिया का सबसे पहला मजबूत देश बनेगा- कैलाश विजयवर्गीय नगरी प्रशासन मंत्री

1 min read

नरेंद्र मोदी सरकार ने ही व्यापारियों की समस्या और विकास के लिए राष्ट्रीय कल्याण बोर्ड का किया है गठन – चेयरमेन सुनील सिंघी, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ एवं जिला भाजपा ने विकास संवाद@400 कार्यक्रम का किया गरिमामय आयोजन झाबुआ। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ एवं जिला भाजपा की ओर से स्थानीय कॉलेज मार्ग स्थित शिव वाटिका गार्डन में 31 अप्रैल, मंगलवार रात विकास संवाद @ 400 का गरिमामय आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में भाजपा के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमेन सुनील सिंघी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा द्वारा व्यापारियों के हितार्थ तैयार किए गए डॉक्यूमेंट्री विजन का अतिथियों ने विमोचन किया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय, सुनील सिंघी के साथ मप्र शासन के वन‌ मंत्री नागरसिंह चौहान, जिला प्रभारी हरिनारायण यादव, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय भंडारी,लोकसभा संयोजक किशोर शाह, सह-संयोजक सुरेश आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, इंदौर से श्री विजयवर्गीय के साथ आए डॉ. अक्षय बम, लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अनिता चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी बृजेंद्र चुन्नू शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, दौलत भावसार आदि ने भारत माता, भाजपा के जनक पं. दिनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर जिले के वरिष्ठ व्यापारियों ने किया। स्वागत उद्बोधन भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष कार्तिक नीमा ने दिया। युवा अक्षय कटारिया ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। इस दौरान जिले के व्यापारियों में जिला थोक उपभोक्ता भंडार के पूर्व अध्यक्ष अनोखीलाल मेहता ने जिले में बढ़ती सहकारी प्रथा पर चिंता व्यक्त की। मनोहरलाल छाजेड़, मेघनगर ने मेघनगर रेल्वे स्टेशन पर कई नई और प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज करने की मांग तथा जिले में स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल कॉलेज खोलने हेतु मांग रखी। वैश्य महासम्मेलन की ओर से निर्मल अग्रवाल ने जिले में बढ़ते पलायन को रोकने के लिए फैक्ट्रियों की संख्या बढ़ाई जाने की मांग रखी, तो रानापुर से पधारे युवा व्यापारी संदेश मनोहर सेठिया ने भूखंड क्रय करने पर 165 की मंजूरी को शिथिल करने हेतु सुझाव दिया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार सशक्त और मजबूत हो रहा – मुख्य अतिथि मप्र शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने व्यापारियों से सीधे संवाद करते हुए बताया कि भारत के यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का आंतरिक सुरक्षा बल इतना मजबूत हो गया है कि आज पाकिस्तानी घुसपैठिए और आतंकी थर-थर कांपते है। केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा का जिम्मा भारतीय नौजवानों के कंधे पर सौंपा है और उन्हें पूरी छूट दे रखी है कि कोई भी आतंकी गिरोह भारत की जमीन पर कदम भी ना रख सके। आज नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, नि:शुल्क राशन प्रदाय योजना के साथ कई बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए है, जो आज तक देश के इतिहास में और कांग्रेस की पूर्व 60 साल की यूपीए सरकार में भी नहीं लिए जा सके, आज भारत का वर्चस्व पूरे विश्व में बड़ा है। जिस देश में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाते है, वहां मोदी-मोदी के जयघोष लगते हैं। साथ ही समृद्धशाली बड़े देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी हमारे भारत के प्रधानमंत्री को पूरा सम्मान देते है। अब वह दिन दूर नहीं है, जब वर्ष 2027 तक भारत अर्थव्यवस्था के मामले में भी दुनिया का पहला मजबूत और समृद्धशाली देश बनेगा। इंडी गठबंधन स्वयं टूटा-फूटा होकर प्रधानमंत्री पर अनर्गल टिप्पणी और बयानबाजी कर रहा है। राहुल भैया मोदीजी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे है, लेकिन देश की जनता सब कुछ समझ रहीं है। यह लोकसभा चुनाव विकास बनाम ठगबंधन की घटिया राजनीति का है, जिसका जवाब इस चुनाव में स्वयं जनता देगी। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बना राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड – भाजपा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी ने बताया कि देश में नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना लगातार साकार हो रहा है।राष्ट्रीय कल्याण बोर्ड का गठन भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में ही हुआ है। जिसका कार्य व्यापारियों के उत्थान के साथ उनकी समस्याओं को सुनकर सरकार के माध्यम से निराकरण की पहल करना है। श्री सिंघी जी ने आगे बताया कि व्यापारियों का भरोसा और विश्वास सदैव भाजपा पर रहा है। इस लोकसभा चुनाव में भी व्यापारी तबका देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को पूर्ण सहयोग प्रदान कर जागरूकता का परिचय देगा। इस दौरान भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनिता चौहान ने उपस्थित समस्त व्यापारियों से उन्हें भारी बहुमतों से विजयी बनाने हेतु आव्हान किया। डॉक्यूमेंट्री विजन का किया विमोचन – समारोह के अंत में अतिथियों ने व्यापारियों के हितार्थ तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री विजन का भी विमोचन किया। जिसका वाचन समारोह का संचालन करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद बाफना, मेघनगर ने किया। एलईडी पर समारोह की झलकियों का प्रदर्शन भी किया गया। अंत में आभार भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जितेन्द्र पंचाल एवं सहयोगी कपिल पंचाल ने माना। उक्त समारोह में जिला भाजपा, भाजपा मंडल, विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक, पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के साथ जिलेभर से आए व्यापारी, गणमान्यजन आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। फोटो 01 – समारोह में व्यापारियों से संवाद करते मप्र शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय। फोटो 02 – संबोधित करते राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के चेयरमेन सुनील सिंघी। फोटो 03 – जिले के व्यापारियों के हितार्थ तैयार की गई डाक्यूमेंट्री विजन का लोकार्पण करते अतिथिगण। फोटो 04 – समारोह में उपस्थितजन।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *