MP45 NEWS

Latest News in Hindi

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ उत्कृष्ट खिलाडियों का सम्मान कर किया जावेगा-

1 min read

पुलिस अधीक्षक झाबुआ 23 अप्रैल, 2024। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2024 आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित समन्वय बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय अनुसार झाबुआ जिले के युवाओं को खेलों से जोडने एवं खेल सभी के लिये के उद्देष्य से ग्रीमकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 20 मई 2024 से 20 जून 2024 तक जिला मुख्यालय झाबुआ एवं समस्त विकासखण्डो में संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग म0प्र0 द्वारा स्वीकृति अनुसार आयोजित किया जावेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में नवाचार किये जाने के निर्देष दिये के द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक अर्जित करने वाले खिलाडियों के सम्मान कार्यक्रम से किये जाने की बात कही एवं ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में संचालित खेल प्रशिक्षण को निरंतर किये जाने के निर्देश भी दिये गये। पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रशिक्षकों को खेल शिविर के माध्यम से जिले के खिलाडियों की खेल प्रतिभा को निखार कर सही दिशा की ओर अग्रसर करने के निर्देष दिये। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बालक/बालिका दोनों चाहे वह अध्यनरत हो या गैर अध्ययनरत भाग ले सकते हैं, खेल प्रशिक्षण शिविर पूर्णतः निःशुल्क है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका अपना पंजीयन 15 मई 2024 तक जिला मुख्यालय पर तीरंदाजी, हैण्डबाल, फुटबाल व एथलेटिक्स खेल में संबंधित खेल प्रशिक्षक अथवा बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में करवा सकते हैं। विकासखण्ड स्तर पर भाग लेने वाले खिलाडी विकासखण्ड पेटलावद में फुटबाल, व्हालीबाल, विकासखण्ड थान्दला में फुटबाल, बैडमिन्टन, विकासखण्ड मेघनगर में फुटबाल, बास्केटबाल विकासखण्ड रानापुर में कराते, फुटबाल, विकासखण्ड रामा में कराते, व्हालीबाल, विकासखण्ड झाबुआ में बाक्सिंग, कराते खेलों में अपना पंजीयन कराने हेतु ग्रामीण युवा समन्वयक के पास करवा सकते हैं। यह जानकारी जिला खेल अधिकारी विजय कुमार सलाम ने दी हैं। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल. कुर्वे, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय, हैण्डबाल संघ के श्री परमार, फुटबाल संघ के श्री जिमी निर्मल, खेल विभाग के खेल प्रशिक्षक एवं ग्रामीण युवा समन्वयक उपस्थित रहें।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *