MP45 NEWS

Latest News in Hindi

केशव इंटरनेशनल स्कूल पर एक साथ सैकड़ो नागरिकों ने किया नववर्ष का स्वागत

1 min read

केशव इंटरनेशनल स्कूल की सुरम्य पहाड़ियों में आज उत्साहपूर्वक भारतीय नव वर्ष का स्वागत सूर्योदय को अर्घ्य देकर किया गया। संस्था की प्राचार्य श्रीमती शालू जैन ने बताया 10 वर्ष पूर्व संस्था के विद्यार्थियों तथा पालकों के साथ सनातन धर्म की परंपराओं के अनुसार गुडी पड़वा के दिन सूर्य को अर्घ्य देकर नव वर्ष का स्वागत करने की शुरुआत की थी, जो अब वृहद आकार ले चुकी है। आज के इस आयोजन में ५०० से अधिक संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक और ७०० से अधिक बच्चों ने सहभागिता की। उन्होंने बताया की नगर में जब इस कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों द्वारा सूचना देना प्रारंभ की तो अधिकतर लोगो ने कहा की हम तो इस कार्यक्रम का इंतजार ही कर रहे है। इस वर्ष कार्यक्रम के प्रारंभ में गायत्री परिवार द्वारा हवन किया गया ,उसके बाद सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात शारदा समूह के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित जनसमूह ने मुक्त कंठ से सराहा। केशव इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा राम का धाम गीत पर राम मंदिर के 500 वर्ष के संघर्ष को दिखाया गया, समानांतर सूर्य नमस्कार , शंखनाद किया गया । साथ ही पद्मश्री द्वय शांति – रमेश परमार , डिप्टी कलेक्टर रीतिका पाटीदार , मुख्य कार्यपालन अधिकारी विपिन पाटीदार तथा संस्था संचालक ओम शर्मा व किरण शर्मा द्वारा भारतीय कैलेंडर का विमोचन किया गया एवं सभी नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम स्थल पर ही सनातन परंपरा के अनुसार नीम के रस तथा मिश्री का वितरण किया गया। बच्चों द्वारा राम दरबार की जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रियंका कुमावत द्वारा किया गया। संस्था संचालक अथर्व शर्मा ने विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *