MP45 NEWS

Latest News in Hindi

पुलिस अधीक्षक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक/ ट्विटर/ इंस्टाग्राम/ व्हाट्सएप पर किसी भी तरह की असत्य एवं भड़काऊ पोस्ट ना करने की अपील की गई

1 min read

झाबुआ 29 जनवरी, पुलिस अधीक्षक अगम जैन के द्वारा जिले वासियों से अपील की गई है। Social Media Monitoring के दौरान यह देखने में आया है कि कुछ लोगों के द्वारा भड़काऊ एवं विवादित पोस्ट को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर प्रसारित किये जाते है जो कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले होते है। इनसे बचना चाहिये। अतः समस्त नागरिको से अपील है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक/ ट्विटर/ इंस्टाग्राम/ व्हाट्सएप पर किसी भी तरह की असत्य एवं भड़काऊ पोस्ट को प्रसारित ना किया जावे। किसी भी प्रकार की सूचना एवं समाचार की आधिकारिक पुष्टि किए बिना विश्वास ना करें, अफवाहो को प्रसारित ना किया जावे एवं ना ही उस पर ध्यान देवें। व्हाट्सएप ग्रुप के सभी एडमिन से भी अपेक्षा की गई है कि वे अपने ग्रुप में किसी भी तरह की अफवाहे प्रसारित ना होने दें। कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने में झाबुआ पुलिस का सहयोग करें। सोशल मिडीया की सभी गतिविधियो पर झाबुआ पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तीजनक एवं भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। इस प्रकार की पोस्ट के संज्ञान में आने पर शेयर, फॉरवर्ड या कमेंट ना करे। फेसबुक/इंस्टाग्राम/ट्वीटर आदि पर ऐसी कोई भी आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई दे तो झाबुआ पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर 7049140525, 7049140517 पर सूचना देवें। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने में झाबुआ पुलिस का सहयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे।

सलीम हुसैन प्रधान संपादक

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *