MP45 NEWS

Latest News in Hindi

नगर परिषद सिंगोली में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ

1 min read

पूर्व मंत्री ओर पांचवी बार के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी हुए यात्रा मे शामिल

नरेंद्र मोदी भारत के ही नही विश्व के नेता बन गए ये हमारे लिए गर्व की बात है- विधायक ओमप्रकाश सकलेचा


सिंगोली :- केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए पांच राज्यों में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को नगर परिषद सिंगोली में प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आयोजित हुआ। यात्रा नगर परिषद से शुरू होकर सामुदायिक भवन कोटा रोड पर पहुंची जहां केंद्र सरकार की चल रही सभी जन कल्याण कारी योजनाओ की जानकारी आमजन को देने के लिए सभी विभागो के अधिकारी और कर्मचारी सामुदायिक भवन मे बैठकर आने वाले हर व्यक्ति को योजनाओ के बारे मे बताया और योजनाओ का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अथिति विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के हाथो मां सरस्वती की पूजन के साथ हुई

विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य

केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस उद्देश्य को लेकर केंद्र सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कर केंद्र सरकार की योजनाओ से मिलने वाले लाभों और सुविधाओं के बारे में आमजन को जानकारी हो यह सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आरंभ की गई है। खासतौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से योजनाओ को पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है।

केंद्र सरकार की अनेक जनहितेषी योजनाओं की दी गई जानकारी

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं सम्मिलित होंगी। ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,पीएम आवास योजना,पीएम उज्जवला योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना,पीएम किसान सम्मान योजना,क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन,स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र से संबंधित गतिविधियां शामिल होंगी। शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवल योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टेंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत,पीएम आवास योजना शहरी, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आरसीएस योजना और खेलो इंडिया सहित केंद्र सरकार से संबंधित अनेक योजनाएं व गतिविधियां शामिल होंगी।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश के ही नही विश्व के सबसे मजबूत नेता बन गए है – विधायकओमप्रकाशसकलेचा

नगर परिषद द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा मे बतौर मुख्य अथिति पधारे क्षैत्र के पांचवी बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहां की हमे गर्व हे की हमारे देश के प्रधानमंत्री
हमारे देश के ही नही विश्व के नेता बन गए है और मोदी जी के नेतृत्व मे हमारे देश मे अनेक योजनाएं चलाकर अंतिम व्यक्ति तक उत्थान की सोच के साथ काम कर रहे है। सकलेचा ने शिविर मे उपस्थित सभी अधिकारियो को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओ का लाभ हर अपेक्षित व्यक्ति को मिले ऐसा प्रयास करे कोई कर्मचारी योजनाओ को लेकर कोताही करेगा वो परीणाम भुगतने के लिए भी तैयार रहे। सकलेचा ने यह भी कहा की हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को 2047 तक विकसित देश बनाने के उद्देश्य से काम कर रहे है इसमे हमे भी उनकी योजनाओ पर काम करते हुए विकसित भारत बनाने मे सहयोग करे।

हितग्राहियो को योजनाओ के लाभ प्रमाण पत्र वितरित किए

आज के इस आयोजन मे पूर्व मंत्री ओर विधायक ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओ से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियो को लाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा खेलकूद और पढ़ाई मे अव्वल छात्र छात्राओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ओर क्षैत्रिय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधी शम्भूलाल धाकड जिला मंत्री सुनिता मेहता नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड मंडल महामंत्री पारस जैन वरिष्ठ नेता लादुलाल पालीवाल निर्मल जैन प्रदीप जैन ,प्रेम चंद जैन, राजकुमार मेहता ,फुलकुमार मलिक ,दिनेश जोशी, पार्षद सुनील सोनी ,जीवन बलाई , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पिंकी सोनी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पालिवाल राकेश जोशी पुष्पेन्द्र बगड़ा सहित राजस्व विभाग पुलिस विभाग नगर परिषद सीएमओ सहित सभी विभागों के अधिकारी, पटवारी जन शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता, एएनएम सेल्समैन एवं नगर परिषद कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

ख्वाजा हुसैन मेवाती

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *