MP45 NEWS

Latest News in Hindi

शारदा विद्या मंदिर में मनाया गया गणित दिवस

1 min read


विश्व विख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय में पांच दिवसीय कार्यक्रम रखे गए जिसके अंतर्गत प्रथम दिन विद्यार्थियों द्वारा श्रीनिवास रामानुजन के जीवन परिचय एवं उनसे जुड़ी रोचक कहानियों के बारे में बताया , द्वितीय दिवस पर प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा कंकर, पत्थरों और कपड़ों की से विभिन्न ज्यामितीय आकारों का प्रदर्शन किया गया, तृतीय दिवस पर माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा गणित पर आधारित नृत्य के माध्यम से अलग-अलग कोणो के बारे में जानकारी दी गई, चतुर्थ दिवस पर छात्रों ने वैदिक गणित का महत्व बताते हुए बड़े से बड़े सवालों को आसानी से हल करने के तरीके बताएं और आज पांचवे दिवस पर याने कि रामानुज जयंती पर विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें गणित से संबंधित मॉडल एवं अलग-अलग ट्रिक्स का प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनी का उद्घाटन संचालक किरण शर्मा एवं गणित शिक्षक राकेश शाह , सतीश लाखेरी ने किया उपरोक्त कार्यक्रम प्राचार्य दीपशिखा तिवारी उप प्राचार्य मकरंद आचार्य एवं गणित की शिक्षिका हेमलता गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *