MP45 NEWS

Latest News in Hindi

घर घर गुंजने लगे केरोल संगीत
समाजजनों अपने घरों में किया बालक येसु का स्वागत

1 min read

झाबुआ। हम चरवाहे नाचे झुमके… नमन नमन बालक येसु… आदि केरोल गीतों के साथ कैथोलिक ईसाई समुदाय के समाजजनों द्वारा बडी धुमधाम से बालक येसु का अपने घरों में स्वागत व अभिनंदन किया जा रहा है। आगमन काल के पहले रविवार के बाद 11 दिसम्बर सोमवार को बिजियाडुगरी, गडवाडा व गोपालपुरा में केरोल सिंगिग का आयोजन हुआ। समाज के लोगों द्वारा बडे भक्ति भाव में बालक येसु का अपने घरों में स्वागत किया। बालक येसु के जयकारों व केरोल टोली ईसाई समुदाय के घर घर पहुंची। आज 12 दिसम्बर मंगलवार को कागजेर, मोहनपुरा व बिलिडोज में केरोल सिंगिग होगा, वहीं 13 दिसम्बर बुधवार को मिण्डल, डुंगरा, बारिया फलिया, मेडा फलिया व गेल, 14 दिसम्बर को हुडा मारूती नगर, बाजार, हॉस्पिटल केम्पस, विवेकानंद कॉलोनी, 16 दिसम्बर डीआरपी लाईन, ऑफिसर्स कॉलोनी, गोपाल कॉलोनी, रामकृष्ण नगर, किशनपुरी, मेघनगर नाका, 18 दिसम्बर मोजीपाडा, कॉलेज ग्राउंड के समीप, दिलीप गेट, राजपुताना बोर्डिग, 19 दिसम्बर को माधोपुरा, उदय कॉलोनी, 20 दिसम्बर को चर्च कॉलोनी, मदर टेरेसा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में होगा। उक्त क्षेत्रों के केरोल सिंगिग की अलग अलग टोलियां होगी। उक्त जानकारी झाबुआ चर्च पीआरओ वैभव खराडी ने दी।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *