MP45 NEWS

Latest News in Hindi

ऋण वसुली के लक्ष्यो की पूर्ति समयावधि मे करें-महाप्रबंधक वसुनिया

1 min read


झाबुआ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ प्रधान कार्यालय सभाकक्ष में समिति प्रबंधको की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमे बैंक महाप्रबंधक आर.एस.वसुनिया द्वारा कृषि ऋणो की वसुली, कालातीत ऋणो की वसुली हेतु वैद्यानिक कार्यवाही, रबी ऋण वितरण, पैक्स कम्प्युटराईजेषन, फसल बीमा 2023 पोर्टल प्रविष्टि, बचत काउंटर, रासायनिक खाद, बीज वितरण आदि विषयों की समितिवार समीक्षा की गई।
बैठक में महाप्रबंधक वसुनिया द्वारा मासांत तक निर्धारित लक्ष्य अनुसार ऋण वसुली किये जाने, कालातीत ऋणों की वसूली हेतु धारा 84 एवं 85 मे कार्यवाही किये जाने एवं रबी ऋण वितरण शत-प्रतिषत एवं ऋणी सदस्यो का शत-प्रतिषत एवं अऋणी व कालातीत सदस्यो के अधिक से अधिक फसल बीमा 31 दिसम्बर 2023 तक किये जाने हेतु निर्देषित किया । पैक्स कम्प्युटराईजेषन का कार्य समयसीमा मे पूर्ण किये जाने, रासायनिक खाद बीज वितरण का भौतिक सत्यापन एवं समायोजन समयावधि मे पूर्ण किये जाने के निर्देष दिये गये । इसके साथ ही सहकारी समितियो के माध्यम से गैस एजेंसी, हाईवे पर पेट्रोल पंप हेतु भूमि का चयन, जनऔषधि केन्द्र हेतु आवष्यक निर्देष दिये । बैठक मे प्रधान कार्यालय के बैंक अधिकारी, कर्मचारी एवं समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *