MP45 NEWS

Latest News in Hindi

नगर पालिका सीएमओ एवं डिप्टी कलेक्टर ने किया नगर भ्रमण स्वच्छ सर्वेक्षण मैं नगर को साफ सफाई हेतु दिए उचित निर्देश

1 min read

झाबुआ नगर पालिका सीएमओ जाबीर खान ने डिप्टी कलेक्टर आशा परमार के साथ नगर के विभिन्न वार्ड एवं मुख्य स्थल का निरीक्षण किया गया स्वच्छता सम्बन्धित निर्देशन दिये स्वच्छता प्रभारी सुशील वाजपेयी जमादारों की टीम के साथ रहे नगर मे फॉगिंग मशीन के द्वारा धुंआ करवाया जा रहा है सीएमओ जाबीर खान ने बताया विपरीत परिस्थितियों मे भी बेहतर कार्य करने का प्रयास जारी है कुछ समय मे दो बार हड़ताल हो चुकी थी ऐसे मे शिकायती कर्मचारियों की जगह तत्कालीन व्यवस्था हेतु फायर प्रभारी सुशील वाजपेयी को स्वच्छता का प्रभार दिया गया जिन्होंने दिल्ली से स्वछ भारत अभियांन की तहत आये सर्वेअर टीम को स्वच्छता सर्वेक्षण करवाया गया जिसमे विभिन्न वार्ड एवं ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण करवाया गया स्टार रेटिंग हेतु विभिन्न माप दण्ड होते है जिन्हें पूर्ण किया गया इस बीच चुनाव प्रक्रिया मे कर्मचारियों के साथ लगातार व्यस्ता बनी रही अब नई कार्य योजना के साथ लगातार कार्य किया जा रहा है जल्दी ही झाबुआ नगर की विभिन्न कार्य योजना प्रारंभ की जायेगी स्वच्छता के माप दण्ड को पूर्ण किया जायेगा नगर अमानक पॉलीथीन यूज को रोका जायेगा कचरा गन्दगी करने वालो को सम्झाइस् दी जायेगी एलाउंस दीवार लेखन,फ्लेक्स आदि के मध्यम से उपरांत कचरा एवं गंदगी करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जायेगी झाबुआ नगर को क्लीन सिटी ग्रीन सिटी की तर्ज पर स्वछ व् सुंदर बनाया जायेगा

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *