MP45 NEWS

Latest News in Hindi

कालीदेवी पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध रूप से शराब का परिवहन मैं आईसर सहित ड्राइवर को क्या गिरफ्तार।

1 min read

मीठी सुपारी के नीचे दारु की पेटियां

झाबुआ पुलिस को मुखबीर की सूचना पर राजगढ़ तरफ से गुजरात जा रही एक आयशर वाहन क्रमांक MP13GB5443 को बस स्टेण्ड कालीदेवी मेन हाईवे रोड पर स्पीड ब्रेकर के पास रोककर चैक करते एवं आयशर वाहन चालक का नाम पता पुछते अपना नाम अंतर पिता मोहनलाल सिसोदिया जाति चमार उम्र 32 साल निवासी खजुरिया थाना हातोद जिला इन्दौर बताया तथा उक्त आयशर वाहन में दिल्लगी मीठी सुपारी के कुल 100 बोरी होना बताया । उक्त आयसर वाहन को पुलिस फोर्स एंव राहगीर पंचानो की मदद से चैक करते उसमें दिल्लगी मीठी सुपारी की बोरियो के नीचे अंग्रेजी शराब किंगफिशर स्ट्रांग बियर शराब की पेटियां भरी होना पाई गई । आयशर के अंदर रखी अंग्रेजी शराब की पेटीयों की गणना पंचानो की उपस्थिति मे की गई जिसमे अंग्रेजी शराब किंगफशर स्ट्रांग बियर की कुल 370 पेटियां प्रत्येक पेटी में 24 केन टीन के डिब्बे प्रत्येक केन में 500 ML प्रत्येक पेटी में 12 लीटर शराब भरी हुई कुल शराब 4,440 बल्क लीटर प्रत्येक केन में MSP 150/- कुल MSP 13,32,000/- रुपये । उक्त अंग्रेजी शराब के संबध में चालक से कागजात पुछने पर शराब रखने, लाने – ले जाने का लायसेंस परमिट का पुछते नही होना बताया। आरोपी अंतर सिसोदिया को उक्त अवैध शराब की कुल 370 पेटीया, मीठी सुपारी की बोरीयों के नीचे छिपाकर अवैध परिवहन कर ले जाते पकडा । जिससे अंग्रेजी शराब किंगफिशर स्ट्रांग बियर की कुल 370 पेटियां किमती लगभग 13,32,000/- रुपये एवं मीठी सुपारी के 100 बोरियां कीमती 7,00,000 रूपये तथा आयसर वाहन क्र MP13GB5443 कीमती लगभग 20,00,000 रूपये इस प्रकार कुल कीमती 40,32,000 रूपये को पंचानो व फोर्स के समक्ष विधिवत जप्त कर आरोपी अंतर सिसोदिया को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.441/2023 धारा 34(2),36 म.प्र. आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रदीप वाल्टर, सउनि अशोक चौहान, आर.112 राजेन्द्र, आर.622 कृष्णा, आर. 198 दिलीप का सराहनीय योगदान रहा है।

इस प्रकार से आईसर में छुपा कर ले जा रहे थे अवैध शराब की खेप

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *