MP45 NEWS

Latest News in Hindi


भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस पर मतदान जागरूकता रेली का आयोजन किया गया

1 min read

भारत स्काउट एवं गाइड का 74 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर केशव विद्यापिठ के शिवाजी  ‘‘पैक’’ एवं रानी लक्ष्मी बाई “दल’’ व विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर कब, बुलबुल व छात्र-छात्राओं ने रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व दिपावली मिलन समारोह हुआ जिसमें कब, बुलबुल तथा छात्र-छात्राओं ने फुल झड़ीयाँ, चकरी, एवं फटाके चला कर आंनद लिया।
 दुसरे दिवस कब, बुलबुल व छात्र-छात्राओं द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगामी 17 नवम्बर को होने वाले विधान सभा निर्वाचन के महा उत्सव के लिए झाबुआ के राजवाड़ा चौक से आजाद चौक होते हुए नगर के विभिन्न वार्ड से मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं से निम्न निनाद (नारे) जैसे – सारे काम छोड़ दो – सब से पहले वोट दो,  हम अपना कर्तव्य निभाएं – वोट डालने अवश्य जाएं आदि लगाते हुए अधिक से अधिक मतदान करने का आव्हान किया ।!जागरूकता रैली का समापन वार्ड क्रमांक 17 में किया गया।
   उक्त अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, भारतीय स्त्री शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष किरण शर्मा, संस्था प्रधान वन्दना नायर, विद्यालय परिवार के शिक्षक/शिक्षिका नरेन्द्रसिंह पंवार, भरत कपिस, राजा बसोड़, प्रिती तिवारी, सुनिता तनपुरे, संजना मावी आदि का मतदान जागरूकता रैली में सराहनीय सहयोग रहा। जागरूकता रैली में कब मास्टर प्रदीप कुमार पण्ड्या सहायक कब मास्टर शुभम राव, फ्लाक लिडर रितिका सेठिया द्वारा सफल संचालन किया गया।

सलीम हुसैन

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *