MP45 NEWS

Latest News in Hindi

मटकी बांधते ही इंद्र देवता हुए प्रसन्न झाबुआ में झमाझम बारिश हुई

1 min read

मतदाता जागरूकता एवं भगवान श्री कृष्ण का बड़ा होर्डिंग लोगों को कर रहा हैं आकर्षित

झाबुआ — श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति राजवाड़ा चौक झाबुआ के तत्वाधान में लगातार 20 वे वर्ष रंगारंग मटकी फोड़ का आयोजन 7 सितंबर गुरुवार को रात्रि 9:00 बजे किया जा रहा है इस अवसर पर लोगों के मनोरंजन का विशेष ध्यान रखते हुए समिति ने विशेष कलाकार बाहर से बुलाया है जो लगभग 2 घंटे तक लोगों का मनोरंजन भी करेगा
मतदाताओ को जागरूकता के लिए लगाया गया बैनर पोस्टर भी आमजन को काफी आकर्षित कर रहे हैं समिति द्वारा लगाया गया भगवान श्री कृष्ण का बड़ा होर्डिंग राजवाड़े की शान बन गया है

जानकारी देते हुए समिति के संयोजक नीरज सिंह राठौर एवं कोषाध्यक्ष अजय सिंह पवार ने बताया कि मटकी फोड़ आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है 6 सितंबर को प्रातः 11 बजे समिति के सदस्यों की उपस्थिति में पंडित द्विजेंद्र व्यास एवं जेमिनी शुक्ला के मार्गदर्शन में मुख्य यजमान समिति के अध्यक्ष बिट्टू सिंगार, नगर पालिका उपाध्यक्ष लाखन सिंह सोलंकी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय काठी, समाजसेवी अजय रामावत ,अशोक शर्मा ,शरत शास्त्री, राजू पाटीदार एवं धूम भाई के द्वारा पूजा पाठ कर मटकी को विधि विधान से 31 फीट ऊंचा बांधा गया जैसे ही मटकी ऊपर चढ़ाई गई वैसे ही इंद्रदेव प्रसन्न हो गए और उसके बाद झाबुआ में जमकर बारिश हुई
इस अवसर पर आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की, नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, भारत माता की जय ,वंदे मातरम ,जैसे नारों से पुरा राजवाड़ा परिसर गूंजयमांन होकर धर्म मय हो गया था
साथी मतदाता जागरूकता के लिए श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति राजवाड़ा चौक द्वारा किया जा रहा है प्रयास लोगों द्वारा काफी सराहा गया है इससे जिले भर में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी
मटकी में माखन, मिश्री ,ड्राई फ्रूट, नारियल के साथ-साथ लाल कपडे को भी परंपरागत रूप से बांधा गया है
मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर मटकी के दोनों ओर लगाए गए हैं व बैलून का आकर्षक डेकोरेशन लोगों के लिए लुभावना लग रहा है

समिति के महासचिव चंदर सिंह चंदेल ने बताया कि समिति द्वारा 15 बाय 25 का भगवान श्री कृष्ण का बड़ा होर्डिंग राजवाड़ा चौक पर लगाया गया है जो सभी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है दिनांक 7 सितंबर को रात्रि 9:00 बजे मटकी फोड़ का रंगारंग आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ राजनीतिक पदाधिकारी एवं सामाजिक एवं धार्मिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों को समिति द्वारा आमंत्रित किया गया है 3 एलईडी स्क्रीन लगेगी

समिति के उपाध्यक्ष हरीश लाल शाह आम्रपाली एवं सुनील चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को देखते हुए तीन एलईडी स्क्रीन 6 फीट हाइट पर लगाई जा रही है जिससे मटकी फोड़ आसानी से देखा जा सकेगा साथ ही दो मंच बनाए जा रहे है जिसमें पहले मंच से पूरे कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा दूसरे मंच पर अतिथियों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है इस विशाल मटकी फोड़ आयोजन को देखने के लिए झाबुआ के आसपास के ग्रामीण महिलाएं एवं शहर की महिलाएं भी बड़ी संख्या में राजवाड़ा परिसर पर एकत्रित होती है उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर के पास एक विशेष सर्कल उनके बैठने और खड़े रहने के लिए बनाया जा रहा है जिससे उन्हें पूरा कार्यक्रम देखने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़े

सुरक्षा एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था रहेगी

समिति के गणेश उपाध्याय एवं पुरुषोत्तम ताम्रकार ने बताया कि 6 सितंबर को समिति के सदस्यों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी, एल कर्वे, तहसीलदार संजय गर्ग एवं टी,आई टी,इस डावर से मिलकर सुरक्षा एवं यातायात संबंधी विस्तृत चर्चा की गई
एवं पार्किंग के लिए कालका माता मंदिर ,अंबे माता मंदिर, आजाद चौक एवं छोटा तालाब वाले स्थान चिन्हित किए गए हैं साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सिविल डिफेंस की टीम एवं पुलिस के जवान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेगै
श्री कृष्ण जन्माष्टमी झाबुआ के प्रदीप जैन, पी ,डी रायपुरिया, संतोष प्रधान ,यशवंत भंडारी, अब्दुल रहीम अबू दादा ,प्रताप सिंह सिक्का,कमलेश पटेल, हरीश लाल शाह आम्रपाली, रविराज सिंह राठौर ,सुनील चौहान, कुलदीप सिंह पवार, भैरू सिंह चौहान, लाल सिंह चौहान ,पंकज मोगरा, गोपाल सोनी, हनीशाह ,अंकुश कांठी दौलत भावसार, जेवियर मेडा, राजेश डामोरमहेश कोठारी सहित बड़ी संख्या में सदस्य सेकंड इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे हैं

सलीम हुसैन मुख्य संपादक

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *