MP45 NEWS

Latest News in Hindi

झाबुआ के रश्मिकांत ने जीत गोल्ड 24

1 min read

अगस्त, 2023 केंद्रीय विद्धालय के अंतर्गत ग्वालियर मे आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल ( शालय )बाक्सिंग प्रतियोगिता मे केंद्रीय विद्धालय के छात्र झाबुआ जय बजरंग व्यायाम शाला के बास्क्सिंग खिलाडी रश्मिकांत भूरिया ने 60 किलो भार वर्ग मे हिस्सा लिया बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर सभी मेंच जीतते हुए अपने भार वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त कर ????गोल्ड मेडल पर कब्जा किया व्यायाम शाला के आयरन गेम्स के राष्ट्रिय खिलाडी एवं कोच एवं वर्तमान के मध्य प्रदेश मे बाडिबिल्डिंग के चैंपियन आफ चैंपियन (मास्टर) सुशील बाजपेयी ने बताया हमारे बॉक्सिंग खिलाडी रश्मिकांत भूरिया शुरुआत आक्रमक रूप से करता है तेजतर्राट ये खिलाडी डिफेंस के साथ ही दुगनी गति प्रहार कर सामने वाले खिलाडी पर जीत दर्ज करता है इसकी विशेषता है शुरुवात ही इतनी तेजी से करता है कोशिस करता है नाकआउट करने की बस्क्सिंग मे रश्मिकांत से मुझेको बड़ी उम्मीद है झाबुआ जिले का ये खिलाडी प्रदेश व देश का प्रतिनिधित्व करेगा आने वाले समय मे हम बास्क्सिंग एवं कुश्ती मे अच्छे खिलाडी देंगे नशामुक्ति अभियान मे गति देने एवं जिले के खिलाडियों प्रोत्साहित करने हेतु जय बजरंग व्यायाम शाला एवं शक्तियुवा मण्डल के तत्वाधान मे प्रेमसिंग उस्ताद की अगुवाई मे मध्य प्रदेश केशरी दंगल झाबुआ मे किये जाने की योजना तेयार की जा रही है खिलाडी रश्मिकांत के जीत पर व्यायाम शाला के सीनियर खिलाडी गुलाब सिंह एवं उमेश मेडा ने बधाई देते हुए बताया जय बजरंग व्यायाम शाला वर्षों से विभिन्न खेलो मे बिना भेद भाव के निशुल्क तैयार कर रहे है यहा तक की हमारे गुरु राष्ट्रिय खिलाडी एवं कोच सुशील पहल्वान जी जिले के अनेक स्थानों मे जाकर खेलो से जुड़ने हेतु युवाओ को प्रोत्साहित कर रहे गरीब बच्चों को मदद कर खेलो से जोड़ने का प्रयास कर रहे हम जैसे अनेक साथी खिलाडी राज्य व राष्ट्रिय स्तर पर पहुँचे है एवं अच्छा प्रदर्शन कर रहे है बाक्सिंग कोच दिनेश खराडी एवं रश्मिकांत का व्यायाम शाला परिवार की परंपरा अनुसार स्वागत किया जायेगा इस जीत पर जिला बाक्सिंग संघ अध्यक्ष प्रकाश चौहान जी ने हर्ष व्यक्त किया विभिन्न खेल संगठनों समाजिक संगठनो ने बधाई एवं शुभकामना दी जय बजरंग व्यायाम शाला एवं शक्तियुवा मंडल स्वस्थ युवा शक्तिशाली भारत की परिकल्पना के साथ खेलो हेतु निशुल्क सेवा के साथ आगे बढ़ रहे है उक्त जानकारी व्यायाम शाला के राजेश् बारिया एवं चन्दन सिंह चन्देल ने दी,,

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *