MP45 NEWS

Latest News in Hindi

शिविर छोड़कर गंभीर बालिका को देखने पहुंचे बड़ोदा के डॉक्टर एवं
शिविर का हुआ समापन

1 min read

दो दिनों में 720 रोगियों का हुआ उपचार

कहां जाता है भगवान डॉक्टर का रूप होते हैं इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए 20 अगस्त को दो दिवसीय रोग निदान व स्वास्थ्य शिविर में आए बड़ौदा के डॉक्टर जयेश राजपुरा ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए शिविर को बीच में कुछ घंटे छोड़कर एक अति गंभीर बालिका को झाबुआ स्थित एलआईसी कॉलोनी में देखने पहुंच गए पूरी फाइल देखने के बाद उसका समुचित इलाज करने की बात परिवारजनों से कहीं है उल्लेखनीय कि यहां रहने वाली इस बालिका का कुछ दिनों पूर्व कार एक्सीडेंट हो जाने के कारण उसे अति गंभीर चोटे आई थी काफी इलाज कराने के बाद भी वह भी पलंग से नहीं उठ पाई है डा जयेश राजपुरा ने इस बालिका का समुचित इलाज करने की बात कही है जो एक बड़ी उपलब्धि है

सामाजिक महासभा के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का समापन 20 अगस्त को हो गया इसमें झाबुआ के आसपास के ग्रामीण जनों ने बड़ी संख्या में आकर उपचार करवाया
2 दिनों में कुल 720 रोगियों का उपचार निशुल्क किया गया साथ ही दवाइयों का वितरण भी निःशुल्क किया गया 20 अगस्त को सिद्धि हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर निशित गुप्ता टी,एन,टी, सर्जन डॉक्टर विकास सिंह कार्डियोलॉजिस्ट, एवं डॉ विनय रोरा न्यूरो सर्जन विशेष रुप से उपस्थित थे शिविर के दूसरे दिन प्रातः 10:00 बजे से ही मरीज का आना शुरू हो गया था डॉक्टर कुशल पारीक ऑर्थोपेडिक डॉक्टर दीप मेहता फिजिशियन एवं कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर कार्तिकेय जैन कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ,कुणाल राठौड़ न्यूरोसर्जन ,डॉक्टर निशित गुप्ता एवम डॉक्टर विकास सिंह आईडियोलॉजिस्ट , डॉक्टर रोशनी सोनी ,डॉक्टर विनय रोरा न्यूरोसर्जन द्वारा लगातार 8 घंटे तक झाबुआ जिले के रोगियों का उपचार कर उन्हें अनेक रोगों से निजात दिलाने का प्रयास किया सिद्धि हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर जयेश राजपुर ने क्रिटिकल सेवाएं प्रदान कर लोगों का उपचार किया मार्केटिंग मैनेजर डॉक्टर तेजस गांधी ने बताया कि यह शिविर काफी सफल रहा है लोगों ने बड़ी संख्या में आकर अपना अपना उपचार कराया साथ ही लगभग 3,50,000 रुपए की दवाइयां भी 2 दिन के शिविर में सिद्धि हॉस्पिटल द्वारा रोगियों को निशुल्क वितरित की गई इस अवसर पर सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौड़ ने सभी डॉक्टर का आभार व्यक्त करते हुए झाबुआ जिले की इसी तरह सेवा करते रहना का अनुरोध भी बड़ौदा के डॉक्टर से किया है सचिव उमंग सक्सेना ने सभी लोगों का उपचार के दौरान विशेष ध्यान रखते हुए शिविर को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया इस शिविर को सफल बनाने में सामाजिक महासंघ के अशोक शर्मा, राधेश्याम परमार, हरीश लाल शाह आम्रपाली, प्रदीप अरोड़ा, भेरू सिंह चौहान, पी डी रायपुरिया, मुकेश बैरागी, सुनील चौहान, कमलेश पटेल, अजय रामावत, कोमल सिंह कुशवाहा, कुलदीप सिंह पवार, बहादुर सिंह भाटी, अशरफ भाई, इसाक भाई, अब्बू भाई, गणेश उपाध्याय, जयंत बैरागी, अजय सिंह पवार, इकबाल हुसैन, हार्दिक अरोड़ा, राजेश शाह, मधुसूदन शर्मा, विनोद कुमार चौहान प्रवीण सोनी, राहुल शर्मा ,प्रेम महाराज इत्यादि का विशेष सहयोग रहा

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *